Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai Canara Bank Scam | Image Source | IBC24
भिलाई: Bhilai Canara Bank Scam: वैशाली नगर के कैनरा बैंक में सामने आए 111 म्यूल एकाउंट के मामले में दुर्ग पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। भिलाई की महिला के खाते में आए 5 करोड़ के ट्रांजक्शन के बाद मिले इनपुट के बाद वैशालीनगर की पुलिस खाता खऱीदने वाले आरोपी को ढूंढने देहरादून गई लेकिन वहां खाता खरीदार के बदले बिहार का रहने वाला ऑनलाइन सट्टा खाईवाल पकड़ में आ गया। जिसके बाद जब्त हुई पासबुक के जरिए पुलिस खाता बेचने वालों तक पहुंची। वैशालीनगर पुलिस ने इस पूरे मामले में 8 खाताधारकों सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
Bhilai Canara Bank Scam: एडिशनल एसपी पद्मश्री तंवर ने बताया कि कैनरा बैंक के मैनेजर ने अपने यहां के 111 खातों में हुए संदिग्ध ट्रांजक्शन को लेकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद एक महिला को गिरफ्तार किया गया और उसके बाद महिला ने बताया कि मोनू नाम का युवक खाता खरीदकर देहरादून में किसी को उपलब्ध कराता है इसके बाद टीम देहरादून गई लेकिन उस पते पर मोनू और उसके साथी फरार हो गए। लेकिन बिहार का रहने वाला नीतीश कुमार मिला।
Read More : Khargone News: थाने से हथकड़ी सहित दो आरोपी फरार, लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी निलंबित, जानें पूरा मामला
Bhilai Canara Bank Scam: नीतीश कुमार से पूछताछ में बिहार के दीपक कुमार के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टा चलाने की बात सामने आई और यह दोनों मुख्य सट्टे के खाईवाल थे। उन्होंने बताया कि मोनू छत्तीसगढ़ भिलाई के लोगो से 20 हजार रुपए में बैंक खाते खरीदकर क्रिकेट सट्टे में उपयोग करने उनको देता था। आरोपी नीतीश द्वारा लोटस , बप्पा, रामजनो, गोविंदा जैसे पैनल का संचालन किया जा रहा था। पुलिस ने नीतीश के पास पासबुक के अलावा कुल 3 लैपटॉप, 3 मोबाइल, एक कार , 9 एटीएम, 8 पासपोर्ट, 2 चेक बुक भी जप्त किए। वही अन्य खाताधारकों को पुलिस ने भिलाई से गिरफ्तार किया है। इस पूरे मामले में वैशालीनगर पुलिस ने 12 लोगों को आरोपी बनाया है।