Reported By: Komal Dhanesar
,Bhilai Crime News | Image Source | IBC24
This browser does not support the video element.
भिलाई: Bhilai Crime News: भिलाई के फरीदनगर इलाके में रविवार देर रात दो मुस्लिम परिवारों के बीच आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि मामला हिंसक झगड़े में तब्दील हो गया। लाठी, डंडा, लोहे की रॉड, चाकू और लात-घूंसे तक चले। इस झगड़े में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं वहीं आरोपी युवक को भी मामूली चोटें आई हैं।
Bhilai Crime News: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दोनों परिवारों के बीच पहले से जान-पहचान थी। विवाद की शुरुआत तब हुई जब एक युवक ने पड़ोस की एक लड़की से बातचीत शुरू की। लड़की के परिजनों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था इसलिए उन्होंने लड़की को बातचीत करने से मना कर दिया। इससे नाराज युवक ने लड़की और उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी और इतना ही नहीं उसने सोशल मीडिया पर दोनों के मोबाइल नंबर भी सार्वजनिक कर दिए।
Bhilai Crime News: इस हरकत से आक्रोशित लड़की के परिजन आरोपी के घर शिकायत लेकर पहुंचे जहां पहले तो कहासुनी हुई लेकिन देखते ही देखते मामला हाथापाई में बदल गया। इसी दौरान आरोपी युवक कुछ लोगों को साथ लेकर लड़की के घर पहुंचा और वहां जमकर मारपीट हुई। घटना में लड़की के परिवार के कुछ सदस्यों को गंभीर चोटें आई हैं।