Bhilai hooliganism : शहर में बदमाशों की खुलेआम गुंडागर्दी ! शोरूम में हथियार लहरा कर दिया कांड, अब पुलिस ने धर दबोचा
शहर में बदमाशों की खुलेआम गुंडागर्दी! शोरूम में हथियार लहरा कर दिया कांड...Bhilai hooliganism: Open hooliganism of miscreants in the city!...
Bhilai hooliganism: Image Source-IBC24
भिलाई : Bhilai hooliganism धारदार गंडासा लेकर गुण्डागर्दी करने वाले 2 बदमाश और 2 अपचारी बालकों को सुपेला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह बदमाश एक बाइक शोरूम में हथियार लहरा कर लोगों के बीच दहशत फैला रहे थे, और उनका यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। इसके बाद शोरूम के संचालक ने सुपेला थाने में शिकायत दर्ज कराई और सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध कराई।
Bhilai hooliganism सुपेला पुलिस की टीम ने आरोपियों को ढूंढ निकाला, जो शोरूम में धमकाने के बाद कैंप वन पहुंचे थे। पुलिस को जब इस बात की जानकारी मिली, तो टीम ने तुरंत घेराबंदी की और इन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं, विधि सम्मत बालकों पर भी नियम अनुसार कार्रवाई की गई।

Facebook



