Bhilai Murder Case: गवाह को धमकाने गया था आरोपी, उल्टा खुद की ही चाकू से मारा गया, भिलाई में चौंकाने वाला मर्डर

Bhilai Murder Case: गवाह को धमकाने गया था आरोपी, उल्टा खुद की ही चाकू से मारा गया, भिलाई में चौंकाने वाला मर्डर

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 11:58 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 11:58 PM IST

Narsinghpur Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • भिलाई में चौंकाने वाला मामला,
  • पिता-पुत्र ने उसी के चाकू से उतारा मौत के घाट,
  • गवाह को धमकाने गया हत्या का आरोपी,

भिलाई: Bhilai Murder Case: भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के कैम्प 1 में हत्या के मामले में गवाह को धमकाने गए हत्या के आरोपी को उसी के चाकू से बाप और बेटे ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में छावनी पुलिस ने आरोपी पिता एवं पुत्र को हिरासत में ले लिया है।

Read More : ईडी कोर्ट का बड़ा फैसला, आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसा मृतक कर्मचारी का परिवार, पत्नी, बेटे और बहू को इतने साल की सजा

Bhilai Murder Case: छावनी सीएसपी हेम प्रकाश नायक ने बताया कि हत्या के मामले में दुर्ग जेल में बंद सोनू रेड्डी जमानत पर जेल से छूट कर आया था। जिस हत्या के मामले में सोनू जेल गया था उस मामले में सोनू के घर के सामने रहने वाले सुधाकर मोहरे की पत्नी गवाह है। आज रात सोनू रेड्डी गवाह को धमकाने के लिए सुधाकर मोहरे के घर पर चला गया। सोनू के पास चाकू भी था। दोनों ही पक्षों के बीच विवाद के दौरान चाकू जमीन पर गिर गया। इसी चाकू से सुधाकर मोहरे एवं उसके बेटे ने सोनू रेड्डी पर जानलेवा हमला कर दिया गया। इस हमले में घायल सोनू रेड्डी को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई।

Read More : बिना MIC मंजूरी के गलियों के बदले नाम, IBC24 की खबर पर नगर निगम ने हटाया बोर्ड, अब पार्षद के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी

Bhilai Murder Case: सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुँची और गई। इस मामले के आरोपी सुधाकर मोहरे एवं उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है। वही पुलिस अब बारीकी से मामले की तफ्तीश कर रही है। इधर छावनी थाना में भी मृतक के मोहल्ले के लोग पहुंचे है और आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है।

"भिलाई हत्या मामला" में मरने वाला व्यक्ति कौन था?

"भिलाई हत्या मामला" में मृतक का नाम सोनू रेड्डी है, जो पहले से एक हत्या केस में आरोपी था और हाल ही में जेल से छूटा था।

"भिलाई हत्या मामला" किस कारण हुआ?

"भिलाई हत्या मामला" तब हुआ जब सोनू रेड्डी गवाह को धमकाने उसके घर गया और वहां विवाद के दौरान हमला हुआ।

"भिलाई हत्या मामला" में आरोपी कौन हैं?

"भिलाई हत्या मामला" में आरोपी सुधाकर मोहरे और उसका बेटा हैं, जिन्होंने आत्मरक्षा में सोनू पर हमला किया।

क्या "भिलाई हत्या मामला" में पुलिस ने कार्रवाई की है?

हां, "भिलाई हत्या मामला" में पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।

"भिलाई हत्या मामला" में चाकू किसका था?

चाकू सोनू रेड्डी के पास था, लेकिन झगड़े के दौरान वह गिर गया और उसी से उस पर हमला कर दिया गया।