Bhilai News: पुलिस कस्टडी से फरार हुआ आरोपी तो खाकी पर उठे सवाल, इतने पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, एसएसपी ने किया लाइन अटैच

भिलाई में आरोपी हेमंत अग्रवाल पुलिस कस्टडी से फरार हो गया, जिससे स्थानीय पुलिसकर्मियों की लापरवाही उजागर हुई। SSP विजय अग्रवाल ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया। आरोपी पर युवती का अपहरण और मारपीट का आरोप है।

  •  
  • Publish Date - November 24, 2025 / 06:47 PM IST,
    Updated On - November 24, 2025 / 06:53 PM IST

Bhilai News / Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • भिलाई में आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार, खाकी की लापरवाही सामने।
  • SSP ने हेड कांस्टेबल समेत तीन आरक्षकों को लाइन अटैच किया।
  • आरोपी हेमंत अग्रवाल पर युवती का अपहरण और दुष्कर्म का आरोप।

Bhilai News  भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई में लापरवाही बरतने वाले तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ एसएसपी ने बड़ा एक्शन लिया है। आरोपी के कस्टडी से फरार होने के मामले में एसएसपी ने इसे काम में लापरवाही मानते हुए हेड कांस्टेबल समेत तीन आरक्षकों को लाइन अटैच कर दिया। इनमें प्रधान आरक्षक दिनेश कुमार, आरक्षक रत्नेश कुमार शुक्ला और आरक्षक चेतराम गुरूंग शामिल हैं।

दो दिन बाद पकड़ा गया था आरोपी

Bhilai News  दरअसल, आरोपी हेमंत अग्रवाल पर भिलाई–कुरुद की एक युवती का अपहरण, मारपीट और दुष्कर्म का आरोप है। 19 नवंबर की सुबह वह कुरुद इलाके से युवती को जबरन साथ ले गया था। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की और दो दिन तक लगातार पीछा करने के बाद शुक्रवार को आरोपी को पकड़ा गया था।

आरोपी के खिलाफ नहीं हुई थी लिखित सूचना

Bhilai News  जामुल पुलिस ने आरोपी को भिलाई–3 थाने लाकर रखा था, लेकिन न तो यहां के स्टाफ को इसकी विधिवत जानकारी दी गई और न ही लिखित रूप में रिकॉर्ड किया गया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे थाने के बाहर ही बैठा दिया था। इसी दौरान 21 तारीख को हेमंत मौके का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया। प्राथमिक जांच में तैनात पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आने पर एसएसपी विजय अग्रवाल ने तीनों पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया।

इन्हें भी पढ़ें:

यह घटना कहाँ हुई?

यह घटना भिलाई, छत्तीसगढ़ में हुई, जहां आरोपी पुलिस कस्टडी से फरार हो गया।

SSP ने किन पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की?

एसएसपी ने प्रधान आरक्षक दिनेश कुमार, आरक्षक रत्नेश कुमार शुक्ला और आरक्षक चेतराम गुरूंग को लाइन अटैच किया।

आरोपी हेमंत अग्रवाल पर क्या आरोप हैं?

अभियुक्त पर भिलाई–कुरुद की एक युवती का अपहरण, मारपीट और दुष्कर्म का आरोप है।