Bhilai Ration Shop / Image Source : FILE
Bhilai Ration Shop : भिलाई : छत्तीसगढ़ के भिलाई ज़िले में सरकारी राशन दुकानों में खाद्य आयोग ने दबिश दी है। सरप्राइज चेकिंग के दौरान सरकारी रासन दुकान के चार दुकानों में स्टॉक में गड़बड़ी मिली है। इन दुकानों में छत्तीसगढी फ़िल्म कलाकार जागेश्वरी मेश्राम का दुकान भी शामिल है।
Bhilai Ration Shop : मिली जानकारी के अनुसार आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने आज सरकारी राशन दुकानों में सरप्राइज चेकिंग की। सरप्राइज चेकिंग के दौरान चार दुकानों में स्टॉक में अधिक मात्रा में गड़बड़ी मिली। छत्तीसगढी फ़िल्म कलाकार जागेश्वरी मेश्राम की दुकान में स्टॉक में 250 क्विंटल चावल कम मिली। बता दे की इन दुकानों में स्टॉक पंजी में 1058 बोरी दर्ज है वहीँ चेकिंग के दौरान मौके पर सिर्फ 507 बोरी मिली। इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए आयोग में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है।
इन्हे भी पढ़ें:-