WhatsApp Investment Scam: सावधान! कहीं आप भी तो नहीं हैं इस WhatsApp ग्रुप के मेंबर? BSP के रिटायर्ड अफसर की एक CLICK और उड़ गए 28.50 लाख

भिलाई में बीएसपी के रिटायर्ड अधिकारी आर. राजू को व्हाट्सएप लिंक के जरिए शेयर मार्केट निवेश का झांसा दिया गया। उन्होंने अलग-अलग अकाउंट से 28 लाख 50 हजार रुपए निवेश किए, लेकिन लाभ नहीं मिला और उन्हें ऑनलाइन ठगी का शिकार होना पड़ा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Investment Scam: सावधान! कहीं आप भी तो नहीं हैं इस WhatsApp ग्रुप के मेंबर? BSP के रिटायर्ड अफसर की एक CLICK और उड़ गए 28.50 लाख

WhatsApp Investment Scam/ Image Source : AI


Reported By: Komal Dhanesar,
Modified Date: January 11, 2026 / 06:37 pm IST
Published Date: January 11, 2026 6:36 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भिलाई में रिटायर्ड अधिकारी आर. राजू 28.5 लाख रुपए ऑनलाइन ठगी में गंवा बैठे।
  • व्हाट्सएप लिंक के माध्यम से शेयर मार्केट निवेश का झांसा।
  • पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर थाने को सौंपा, जांच जारी।

भिलाई: छत्तीसगढ़ के भिलाई में शेयर मार्केट में ज्यादा मुनाफे के लालच में एक बार फिर साइबर ठगों ने ऑनलाइन ठगी कर ली। ( Bhilai Online Scam )बीएसपी के रिटायर्ड अधिकारी आर. राजू शातिर ठगों के चंगुल में फंस गए और 28 लाख 50 हजार रुपए गंवा बैठे। शिकायत मिलने के बाद भिलाई नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर साइबर थाने को सौंप दिया है।

अलग-अलग अकाउंट से 28 लाख 50 हजार रुपए किए निवेश

मिली जानकारी के अनुसार, भिलाई के सेक्टर 7 के रहने वाले बीएसपी के रिटायर्ड अधिकारी आर. राजू को व्हाट्सएप पर फोन आया। कॉल करने वाले ने उनसे कहा कि यदि वह स्टॉक मार्केट में निवेश कर इंश्योरेंस कंपनी में बड़ी रकम लगाएंगे तो उन्हें ज्यादा लाभ मिलेगा। इसके बाद पीड़ित को व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजा गया। ( Chhattisgarh news )लिंक पर क्लिक करते ही उनका नंबर एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। ग्रुप में शामिल होने के बाद उन्हें शेयर मार्केट से संबंधित पूरी जानकारी और लाभ कमाने के तरीके बताए गए।

शुरुआत में उन्होंने 70 हजार रुपए का निवेश किया और उन्हें 50 हजार रुपए का प्रॉफिट दिखाया गया।  (Bhilai latest news )इसके बाद उन्हें प्रलोभन देकर उसी एकाउंट में 67 लाख रुपए निवेश करने को कहा गया, लेकिन चूंकि उनके पास इतनी रकम नहीं थी, उन्होंने अलग-अलग एकाउंट से कुल 28 लाख 50 हजार रुपए निवेश कर दिए।

 ⁠

लाभ नहीं मिलने पर ठगी का अहसास

लंबे समय तक लाभ न मिलने पर उन्होंने नंबर से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल नंबर बंद था। व्हाट्सएप ग्रुप भी चेक किया तो उन्हें ग्रुप से हटा दिया गया था। (  cybercrime Bhilai )इस तरह उन्हें समझ आ गया कि वे ऑनलाइन ठगी के शिकार हो गए हैं। इसके बाद राजू ने 1930 पर कॉल की और भिलाई नगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर साइबर थाने को सौंप दी और फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है।

इन्हें भी पढ़ें :-

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

I’m Sneha Singh, a journalist and storyteller committed to ethical, ground-level, and impact-oriented reporting. A Gold Medalist in Journalism & Mass Communication, I believe in telling stories with accuracy, sensitivity, and purpose. Currently working with IBC24, I specialize in content writing, news production, and modern storytelling bridging facts with human experiences to inform, engage, and inspire audiences..