Home » Chhattisgarh » Accident in Durg Rajnandgaon Bypass: BJP Leader Daughter Dies in Accident in Durg Rajnandgaon Bypass
Accident in Durg Rajnandgaon Bypass: दुर्ग-राजनांदगांव हाईवे पर साईं ढाबा के पास अनियंत्रित होकर पलटी कार, भाजपा नेता की बेटी की मौत, तीन युवक की हालत नाजुक
Accident in Durg Rajnandgaon Bypass: दुर्ग-राजनांदगांव हाईवे पर साईं ढाबा के पास अनियंत्रित होकर पलटी कार, भाजपा नेता की बेटी की मौत, तीन युवक की हालत नाजुक
Publish Date - March 15, 2025 / 11:05 AM IST,
Updated On - March 15, 2025 / 02:11 PM IST
Accident in Durg Rajnandgaon Bypass: दुर्ग-राजनांदगांव हाईवे पर साईं ढाबा के पास अनियंत्रित होकर पलटी कार / Image source: IBC24
HIGHLIGHTS
दुर्ग-राजनांदगांव हाईवे पर साईं ढाबा के पास हुआ हादसा
भाजपा नेता की बेटी स्वीटी कौशिक की मौत
पुलिस मामले की जांच में जुटी, हादसे की वजह स्पष्ट नहीं
दुर्ग: Accident in Durg Rajnandgaon Bypass होली के मौके पर दुर्ग से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में एक युवती की मौत हो गई और तीन अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। फिलहाल घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मृतक युवती भाजपा नेता की बेटी है।
Accident in Durg Rajnandgaon Bypass मिली जानकारी के अनुसार घटना दुर्ग राजनांदगांव रोड पर स्थित साईं ढाबा के पास की है, जहां कार पलटने से भाजपा नेता की बेटी ऋचा कौशिक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऋचा कौशिक तीन अन्य युवकों के साथ कार में सवार होकर जा रही थी। इसी दौरान साईं ढाबा के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पलट गई।
इस घटना में ऋचा कौशिक सहित सभी को गंभीर चोट आई थी, जिसके बाद सभी को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान स्वीटी की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य युवकों की हालत नाजुक बताई जा रही है। फिलहाल इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि कार सवार सभी लोग कहां जा रहे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।