CG Police Transfer: पुलिस लाइन के अफसरों की थानों में वापसी.. यातायात प्रभारी भी हटे.. SP ने किये 20 इंस्पेक्टर-एसआई के तबादले

  •  
  • Publish Date - February 28, 2024 / 03:42 PM IST,
    Updated On - February 28, 2024 / 03:45 PM IST

CG Police Transfer full list 2024

दुर्ग: जिले के नवपदस्थ एसपी जितेंद्र शुक्ला ने जिले के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया हैं। उह्नोने लम्बे समय से पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक और उपनिरीक्षकों को थाने -चौकियों में तैनाती दी हैं। जारी लिस्ट के मुताबिक एसपी दफ्तर ने सात निरीक्षक और 19 उप निरीक्षकों की तबादला सूची जारी की हैं।

Mahindra Thar Earth Edition: Thar ने लांच कर दिया अपना अर्थ एडिशन, हर यूनिट पर मिलेगी यूनिक नंबर वाली VIN प्लेट 

लिस्ट के मुताबिक यातायात प्रभारी आनंद शुक्ला को नेवई थाने का प्रभारी बनाया गया हैं। उनकी जगह चंद्रकांत कोसरिया को ट्रैफिक इंचार्ज की कमान दी हैं। कपिल देव पांडेय को उतई थाने से हटाते हुए एसीसीयू में तैनाती दी गई हैं। नीरा राजपूत को महिला थाने की कमान सौंपी गई हैं। देखें सूची

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें