CG BLO SIR News/ image source: IBC24
CG SIR BLO News: भिलाई: SIR प्रक्रिया को लेकर कई राज्यों में BLO (Booth Level Officer) पर लगातार बढ़ते दबाव और खतरों की घटनाएं सामने आ रही हैं। ताजा मामला है छत्तीसगढ़ के भिलाई से जहां एक युवक ने BLO पर जानलेवा हमला कर दिया, वहीं शहडोल में मतदाता पुनरीक्षण कार्य के दौरान एक बीएलओ की हृदयाघात से मौत हो गई। ये घटनाएँ चुनावी ड्यूटी के दौरान बीएलओ पर बढ़ते तनाव, कार्यभार और सुरक्षा के सवाल खड़े करती हैं।
दुर्ग जिले के भिलाई खुर्सीपार थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नारायण वार्ड में मंगलवार दोपहर एक चौंकाने वाली घटना हुई। चुनावी कार्य के तहत SIR फॉर्म भरवाने पहुंचे BLO रूपेश जोशी पर स्थानीय युवक जावेद खान ने अचानक हमला कर दिया। सूत्रों के अनुसार, BLO रूपेश निवासी से दस्तावेज़ मांग रहे थे, तभी आरोपी जावेद खान आगबबूला हो गया। विवाद बढ़ते ही उसने BLO के सिर पर वार कर दिया, जिससे रूपेश गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद BLO ने खुर्सीपार थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी जावेद खान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि, “आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। घटना की जांच जारी है।”
यह पहली बार नहीं है जब किसी BLO को ड्यूटी के दौरान मारपीट या धमकी का सामना करना पड़ा हो। मतदाता सूची पुनरीक्षण, फॉर्म वेरिफिकेशन और घर-घर सर्वे जैसे कार्य अक्सर टकराव की स्थिति पैदा कर देते हैं। शहडोल में ड्यूटी में लगे BLO की हार्ट अटैक से मौत हो गई। 54 वर्षीय शिक्षक और BLO मनीराम नापित, जो संकुल कोटमा, शासकीय प्राथमिक विद्यालय बांध टोला में पदस्थ थे, सोमवार शाम ड्यूटी के दौरान ही गिर पड़े। वे चुनाव आयोग की विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में ग्रामीणों से फॉर्म भरवा रहे थे। इसी दौरान किसी अधिकारी का फोन आया। फोन रखते ही उनकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी।परिजन उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाने निकले लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।