Chhattisgarh Teacher Recruitment Protest: वादे थे भर्ती के, मिला बेरोज़गारी का दर्द… शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर सैकड़ों युवा सड़कों पर उतरे

वादे थे भर्ती के, मिला बेरोज़गारी का दर्द... शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर सैकड़ों युवा सड़कों पर...Chhattisgarh Teacher Recruitment Protest

Chhattisgarh Teacher Recruitment Protest: वादे थे भर्ती के, मिला बेरोज़गारी का दर्द… शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर सैकड़ों युवा सड़कों पर उतरे

Chhattisgarh Teacher Recruitment Protest | Image Source | IBC24

Modified Date: June 13, 2025 / 07:24 pm IST
Published Date: June 13, 2025 7:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • व्यायाम शिक्षक भर्ती की मांग तेज़,
  • सैकड़ों युवा सड़कों पर उतरे,
  • पैदल मार्च करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचकर अपना मांग पत्र सौंपा,

भिलाई : Chhattisgarh Teacher Recruitment Protest:  छत्तीसगढ़ में लगातार शिक्षकों की भर्ती को लेकर चल रहे आंदोलनों के बीच अब व्यायाम शिक्षकों की भर्ती को लेकर भी युवा सड़कों पर उतर आए हैं। सैकड़ों की संख्या में व्यायाम शिक्षकों ने आज पैदल मार्च करते हुए कलेक्टोरेट पहुंचकर अपना मांग पत्र सौंपा।

Read More : MP News: फर्जीवाड़े की फाइल खुली तो हड़कंप मच गया… शिक्षा विभाग में अनुकम्पा नियुक्ति के नाम पर हुआ खेल, 5 के खिलाफ FIR दर्ज

Chhattisgarh Teacher Recruitment Protest:  प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्ता में आने से पहले युवाओं से बेरोजगारी दूर करने और शिक्षकों की भर्ती करने का वादा किया था लेकिन सत्ता में आने के बाद उस वादे को पूरा नहीं किया गया। इसका परिणाम यह है कि प्रदेश में बेरोजगारी की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।

 ⁠

Read More : Bank Fraud in Katni: गुम सिम से उड़ा डाले रिटायर्ड कर्मचारी के लाखों रुपए, गांव का कियोस्क संचालक ने दिया हाईटेक ठगी को अंजाम

Chhattisgarh Teacher Recruitment Protest:  युवाओं ने कहा कि जिस प्रकार से प्रत्येक स्कूल में व्यायाम शिक्षक की नियुक्ति अनिवार्य की गई है उस अनुपात में भर्ती नहीं की गई है। पूरे प्रदेश में अब तक मात्र 1500 से 1600 के आसपास ही व्यायाम शिक्षकों की भर्ती हुई है जबकि हजारों पद अब भी रिक्त पड़े हैं। प्रदर्शनकारियों ने राज्य शासन से मांग की है कि इन रिक्त पदों पर तत्काल भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाए अन्यथा आने वाले समय में आंदोलन और भी उग्र किया जाएगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।