CM Bhent Mulakat in Bhilai
भिलाई: चुनाव से पहले प्रदेश के छात्र-छात्राओं और युवाओं की आकांक्षाओं को जानने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अलग-अलग संभागो में भेंट-मुलाक़ात कार्यक्रम के तहत उनसे चर्चा कर रहे हैं। इस दौरान वे युवाओं से सीधा संवाद करते है और उनके सवालों का जवाब भी देते हैं। (CM Bhent Mulakat in Bhilai) इसी कड़ी में आज मुखिया भूपेश बघेल दुर्ग संभाग के भिलाई पहुंचे थे। यहाँ यह उनकी तीसरा भेंट मुलाकात कार्यक्रम है जहां वे युवाओं से सीधी चर्चा कर रहे है।
इस राज्य के लोगों ने बनाया सबसे ज्यादा अंगदान का रिकॉर्ड, सरकार ने की सराहना, मिला पुरस्कार..
मुख्यमंत्री ने यहाँ सीएसवीटीयू यानी छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्नीकल यूनिवर्सिटी को बड़ी सौगात दी हैं। मुख्यमंत्री ने यहाँ 15 करोड़ की लागत से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के स्थापना की घोषणा की है। वही इसमें 10 हजार वर्गफीट एरिया में स्टार्टअप के लिए स्थान उपलब्ध करवाया जाएगा जिससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। इसके अलावा सीएम ने दुर्ग जिले में एक खेल कूद के लिए नेशनल हाईवे के किनारे सर्व सुविधायुक्त इंडोर स्टेडियम के निर्माण का भी ऐलान किया है। (CM Bhent Mulakat in Bhilai) एक अन्य बड़ी घोषणा करते हुए सीएम बघेल ने बताया कि बेंगलुरु में प्रदेश के स्टूडेंट्स को हॉस्टल में लग रहे 12% जीएसटी को छत्तीसगढ़ सरकार रीइंबर्समेंट देगी।