CSVTU/Image Source: IBC24
दुर्ग: CSVTU: छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालयके पूर्व कुलपति और कुलसचिव सहित विश्वविद्यालय के पांच अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। यह मामला वर्ष 2018 का है और इसे लेकर लोक सेवा आयोग ने निर्देश जारी किए हैं।
CSVTU: जानकारी के अनुसार इन अधिकारियों पर कॉलेजों को संबद्धता देने में अनियमितता और आर्थिक लेन-देन के आरोप थे। लोक सेवा आयोग ने इस मामले की जांच के बाद संबंधित अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को आदेश दिए हैं।