Durg Crime News: कार से 2 लाख रुपए चोरी करने के मामले में क्राइम ब्रांच के जवानों के खिलाफ जाँच पूरी.. SSP को सौंपी गई रिपोर्ट

कारोबारी के इस सनसीखेज आरोप के बाद एसएसपी ने अपराध शाखा के आरक्षक प्रशांत शुक्ला, धनंजय गोस्वामी, वीरेंद्र भार्गव, दिलीप जांगड़े और प्रमोद वट्टी के खिलाफ जाँच के आदेश दिए थे।

  •  
  • Publish Date - October 30, 2025 / 12:21 PM IST,
    Updated On - October 30, 2025 / 12:21 PM IST

durg crime news || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • क्राइम ब्रांच पर चोरी के आरोप
  • जांच रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी गई
  • एक आरक्षक पहले ही सस्पेंड

Durg Crime News: रायपुर: दुर्ग जिले में एक कारोबारी के कार से जांच के नाम पर दो लाख रुपये चोरी करने के आरोपों से घिरे क्राइम ब्रांच के पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच पूरी कर ली गई है। इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर बनाये गए कोतवाली के नगर पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद रिपोर्ट रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को सौंप दी है। अब एसएसपी जांच रिपोर्ट के आधार पर फैसला लेंगे।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल पिछले हफ्ते ACCU की टीम पर आरोप लगे थे कि, उन्होंने दुर्ग के पॉश इलाके में एक कारोबारी के कार की जांच की थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने कर में रखे दो लाख रुपये की चोरी कर ली थी। इस घटना का वीडियो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गया था। कारोबारी ने इसकी शिकायत दुर्ग एसएसपी से की थी जिसके बाद उन्होंने यह मामला रायपुर एसएसपी को भेज दिया था। मामले में आरक्षक प्रशांत शुक्ला को सस्पेंड कर दिया गया था।

Durg Crime News: कारोबारी के इस सनसीखेज आरोप के बाद एसएसपी ने अपराध शाखा के आरक्षक प्रशांत शुक्ला, धनंजय गोस्वामी, वीरेंद्र भार्गव, दिलीप जांगड़े और प्रमोद वट्टी के खिलाफ जाँच के आदेश दिए थे। सीएसपी कोतवाली को जाँच का जिम्मा सौंपा गया था। वही अब रिपोर्ट एसएसपी को प्रेषित कर दी गई है।

इन्हें भी पढ़ें:

पीएम मोदी के सिक्योरिटी की कमान ADG दीपांशु काबरा को.. 70 SPG कमांडो ने संभाला मोर्चा

आज जारी हो सकता है NDA का घोषणा पत्र, अमित शाह करेंगे बड़ा ऐलान

बहराइच के कौड़ियाला नदी में नाव पलटी.. 22 लोग थे सवार, पांच बच्चों समेत आठ लोग लापता

Q1. यह मामला किस शहर का है?

A1. यह मामला छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले का है।

Q2. चोरी के कितने रुपये की बात सामने आई है?

A2. कारोबारी ने दो लाख रुपये चोरी होने का आरोप लगाया है।

Q3. जांच रिपोर्ट किसे सौंपी गई है?

A3. जांच रिपोर्ट रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) को सौंपी गई है।