Publish Date - January 31, 2025 / 08:37 AM IST,
Updated On - January 31, 2025 / 08:37 AM IST
Durg police action: Image Source-IBC24
दुर्ग : Durg police action जिले में पुलिस ने 81 प्रकरणों में जब्त किए गए नशीले पदार्थों को नष्ट कर दिया। ये पदार्थ बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) के ब्लॉस्ट फर्नेस में नष्ट किए गए। नष्ट किए गए नशीले पदार्थों में 243 किलो गांजा, 20 ग्राम हेरोइन, 131 ग्राम ब्राउन शुगर, 45,613 नग टेबलेट, 46 ग्राम और 158 नग केप्सूल, 3,299 नग सिरप और 208 नग इंजेक्शन शामिल थे।
Durg police action इस प्रक्रिया के दौरान ड्रग्स डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष और दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला ने स्वयं उपस्थित होकर नशीले पदार्थों को नष्ट किया। यह कदम पुलिस द्वारा नशीली दवाओं के खिलाफ चलाए जा रहे कड़े अभियान का हिस्सा है।
दुर्ग पुलिस ने 243 किलो गांजा, 20 ग्राम हेरोइन, 131 ग्राम ब्राउन शुगर, 45,613 नग टेबलेट, 46 ग्राम और 158 नग केप्सूल, 3,299 नग सिरप और 208 नग इंजेक्शन सहित अन्य नशीले पदार्थ नष्ट किए।
यह नशीले पदार्थ किस प्रकरण में जब्त किए गए थे?
ये नशीले पदार्थ दुर्ग पुलिस द्वारा 81 प्रकरणों में जब्त किए गए थे, जो एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज थे।
नष्ट किए गए नशीले पदार्थ कहां नष्ट किए गए?
नष्ट किए गए नशीले पदार्थों को बीएसपी (भिलाई स्टील प्लांट) के ब्लॉस्ट फर्नेस में नष्ट किया गया।
कौन था ड्रग्स डिस्पोजल समिति का अध्यक्ष?
ड्रग्स डिस्पोजल समिति के अध्यक्ष दुर्ग के एसपी जितेंद्र शुक्ला थे, जो इस प्रक्रिया में उपस्थित थे।
पुलिस ने इस प्रक्रिया से क्या संदेश दिया?
इस प्रक्रिया से पुलिस ने यह संदेश दिया कि वे नशीले पदार्थों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं और समाज को नशे के खिलाफ जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।