Girl Kidnapped Fiance Before Marriage: होने वाली दुल्हन ने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर को किया किडनैप, फिर जो किया उसे जानकर पैरों तले खिसक जाएगी जमीन
Girl Kidnapped Fiance Before Marriage: होने वाली दुल्हन ने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर को किया किडनैप / Image Source: AI Generated
- मंगनी के बाद भी प्रेमिका का अफेयर चल रहा था
- शादी से बचने और मंगेतर को हटाने के लिए सोची-समझी साज़िश रची गई
- पीड़ित की सूझबूझ से बड़ी वारदात टल गई और अब मामला पुलिस के हाथ में है
भिलाई: Girl Kidnapped Fiancé Before Marriage इन दिनों मीडिया में पति-पत्नी और प्रेमी-प्रेमिकाओं की बेवफाइ का मामला बेहद सुर्खियों में है। जहां एक ओर मेरठ में पति को मारकर नीले ड्रम में भर देने का मामला अभी थमा नहीं कि दामाद अपनी होने वाली सास को भगा ले गया। वहीं, समधी-समधन के अफेयर की चर्चा भी जोरों पर है। लेकिन इस बीच शांति का टापू कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ से अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान है।
Girl Kidnapped Fiancé Before Marriage दरसअल यहां एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर का किडनैप कर लिया। बताया जा रहा है कि युवती ने नागपुर से अपने प्रेमी और उसके दोस्तों को बुलकर मंगेतर का किडनैप करवाया और उसके साथ मारपीट भी की। मंगेतर को किडनैप करके नागपुर ले जाने की तैयारी थी, लेकिन ऐन वक्त पर युवक किडनैपरों को चकमा देकर फरार हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार युवती की शादी परिजनों की मर्जी से तय हुई थी। युवती ने शादी के लिए रजामंदी दी थी, लेकिन उसके मन में कुछ और ही चल रहा था। युवती का किसी दूसरे युवक से अफेयर चल रहा, जिसकी जानकारी परिजनों नहीं थी। युवती ने मंगेतर को रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर को किडनैप किया है, लेकिन मामला उल्टा पड़ गया। फिलहाल मंगेतर की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

Facebook



