Shivnath River Durg: बच्चे की जान बचाने शिवनाथ नदी में कूदा युवक… फिर जो हुआ, जानकर दंग रह जाएंगे
Shivnath River Durg: बच्चे की जान बचाने शिवनाथ नदी में कूदा युवक… फिर जो हुआ, जानकर दंग रह जाएंगे Durg Shivnath River rescue
Shivnath River Durg/Image Source: IBC24
- शिवनाथ नदी में युवक लापता,
- बच्चे को बचाने कूदा युवक बहाव में बहा,
- दो दिनों से जारी रेस्क्यू ऑपरेशन,
दुर्ग: Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के शिवनाथ नदी में एक युवक लापता हो गया है जिसका रेस्क्यू लगातार दो दिनों से जारी है। बता दें ग्राम कोटनी से लगे शिवनाथ नदी में एक दिन पूर्व 14 वर्षीय बच्चा डूबते देखा गया। Shivnath River Durg
Shivnath River Durg: उसे बचाने के लिए गाँव के 5 से 6 युवकों ने नदी में छलांग लगाई। डूबते बच्चे को सकुशल बाहर निकाल लिया गया लेकिन बचाने के दौरान ग्राम कोटनी का ही युवक योगेंद्र ठाकुर नदी से बाहर निकलते समय पानी के तेज बहाव में लापता हो गया।
Shivnath River Durg: लगातार एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू अभियान चला रही है लेकिन बढ़ते पानी और तेज बहाव के कारण लापता युवक का अब तक पता नहीं चल पाया है।

Facebook



