Agriculture Scam in Chhattisgarh: 'किसान के बजाए अपने लोगों को फायदा पहुंचाया' / Image Source: X
रायपुर: Agriculture Scam in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ईडी ने कई कारोबारियो के ठिकानों पर दबिश दी है। बताया जा रहा है कि ईडी ने एग्रीकल्चर घोटाले के मामले में कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। ईडी के अधिकारियों की टीम सुबह से ही कारोबारियों के घर और अलग-अलग ठिकानों पर कार्रवाई कर रही है। ईडी की टीम के साथ भारी मात्रा में सीआरपीएफ के जवानों की भी तैनाती की गई है। वहीं, अब ईडी की कार्रवाई को लेकर प्रदेश के मंत्री केदार कश्यप का बड़ा बयान सामने आया है।
Read More: NSDL Share Price: NSDL का शेयर 2% से ज्यादा टूटा, लॉक-इन पीरियड खत्म होने से बढ़ी बिकवाली
Agriculture Scam in Chhattisgarh मंत्री केदार कश्यप ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने हर क्षेत्र में घोटाला किया है, अब एग्रीकल्चर घोटाला सामने आ रहा है। अभी तो शुरुआत है, और बड़े नाम सामने आएंगे। एग्रीकल्चर घोटाला करके किसान की बजाय अपने लोग को फायदा पहुंचाया गया, तत्कालीन सीएम सचिवालय से जुड़े लोग इस घोटाला में शामिल हैं। आगे सभी लोगों पर कार्रवाई होगी।
बता दें कि ईडी के अधिकारियों की एक टीम लॉ विष्टा सोसाइटी में दबिश दी है। बताया जा रहा है कि ईडी के 10 अफसरों की टीम एग्रीकल्चर उपकरण कारोबारी पवन पोद्दार के घर पर जांच कर रही है। वहीं, अधिकारियों की दूसरी टीम भिलाई में किशन दिनोदिया के घर पर पहुंची है। शांति नगर स्थित विवेकानंद कॉलोनी में अफसरों की कार्रवाई जारी है।
वहीं, ईडी के अधिकारियों की तीसरी टीम अन्ना भूमि ग्रीन टैक्स प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर शिवकुमार मोदी के घर पर पहुंची है। बताया जा रहा है कि एग्रीकल्चर घोटाला मामले में शिवकुमार मोदी का भी नाम सामने आया है। यहां सीआरपीएफ जवानों के साथ 6 से अधिक अधिकारियों की टीम पहुंची और दस्तावेजों की जांच कर रही है।