Durg News: गांव में आवारा कुत्तों ने मचाया आतंक, घर के बाहर खेल रहे बच्चे को बनाया शिकार, मासूम की हालत देख कांप जाएगी आपकी रूह
जंजगिरी गाँव में आवारा कुत्तों के आतंक का नया मामला सामने आया है। घर के बाहर खेल रहे डेढ़ साल के मासूम को कुत्तों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
Durg News / Image Source: Pixabay
- आवारा कुत्तों का डेढ़ साल के मासूम पर हमला।
- बच्चे के चेहरे पर गंभीर घाव 5-6 टांके लगे।
- गाँव में पहले भी लोग कुत्तों के हमले का शिकार हुए।
Durg News: दुर्ग: दुर्ग जिले के जंजगिरी गाँव में आवारा कुत्तों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। हाल ही में एक भयानक घटना सामने आई है, जिसमें घर के बाहर खेल रहे डेढ़ साल के मासूम बच्चे को आवारा कुत्तों ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, बच्चा खेलते समय अचानक एक कुत्ते के झपटे का शिकार हो गया। कुत्ते ने बच्चे के चेहरे को कई जगहों पर नोच डाला, जिससे वो लहूलुहान हो गया। चीख-पुकार सुनकर परिजन दौड़े लेकिन तब तक बच्चा ज़मीन पर गिर चुका था। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत बच्चे को अस्पताल पहुँचाया। डॉक्टरों ने बच्चे के चेहरे पर गंभीर घावों को देखते हुए 5-6 टांके लगाए।
गांव में डर का माहौल
घायल बच्चे के पिता ने बताया कि गाँव में आवारा कुत्तों का आतंक आम बात हो गई है। पिछले कुछ महीनों में कम से कम पाँच लोग कुत्तों के हमले का शिकार हो चुके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कुत्तों की संख्या बढ़ती जा रही है और स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। इस कारण बच्चे और बुजुर्ग लोग घर के बाहर निकलने में भी डर महसूस कर रहे हैं।
प्रशासन की भूमिका
Durg News: स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और पशु नियंत्रण विभाग से अपील की है कि आवारा कुत्तों के नियंत्रण के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए जाएँ। उनका कहना है कि केवल चेतावनी देने या स्थानीय जागरूकता फैलाने से समस्या का समाधान नहीं होगा। अब जरुरी है कि कुत्तों के पालन-पोषण और उनकी संख्या पर नियंत्रण सुनिश्चित किया जाए।

Facebook



