CG 1st Astha Special Train
CG 1st Astha Special Train: रायपुर। श्रीरामलला के दर्शन को लालायित छत्तीसगढ़वासियों के लिए हर्ष का समाचार है कि “श्रीरामलला दर्शन योजना” के अंतर्गत पहली ट्रेन दुर्ग से 7 फरवरी को जाएगी।बता दें, कि राम लला दर्शन हेतु पहली ट्रेन आस्था स्पेशल ट्रेन छत्तीसगढ़ के दुर्ग से कल रवाना होगी। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री दयाल दास बघेल, दर्शन समिति संयोजक धरम लाल कौशिक आस्था स्पेशल को हरी झंडी दिखाएंगे।
श्रीराम के पुण्य-पावन अयोध्या धाम के दर्शन हेतु राम जी के ननिहाल छत्तीसगढ़ से 1,340 यात्री 20 बोगियों से रवाना होंगे। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा,मंत्री दयाल दास बघेल समिति संयोजक धरम लाल कौशिक सहित वरिष्ठ पदाधिकारी आस्था स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। ट्रेन में जाने वाले यात्रियों का स्वागत किया जाएगा। ट्रेन दुर्ग स्टेशन से दोपहर 12.20 को रवाना होगी और सीधे अयोध्या जायेगी।
बता दें कि 22 जनवरी को पीएम मोदी द्वारा अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस खास मौके पर राजनेताओं के साथ-साथ फिल्म, खेल और उद्योग जगत के दिग्गज शामिल हुए थे। वहीं, दूसरे दिन से ही अयोध्या में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा था। वहीं, रामलला के ननिहाल छत्तीसगढ़ से अब पहली ट्रेन आस्था स्पेशल ट्रेन कल दुर्ग जिले से रवाना होगी। ऐसे में अयोध्या जाने वाले भक्तों में बेहद उत्साह देखा जा रहा है।