CG crime news, image source: ibc24
भिलाई: CG crime news, पत्नी को जीजा से बात करने के लिए मना करने पर नाराज हुई पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। डेढ़ महीने पहले ही बिहार से मृतक मंजीता अपने पति के साथ भिलाई में शिफ्ट हुई थी। मंजीता की 2 साल की बच्ची भी है। लेकिन महिला को उस मासूम का ध्यान भी नहीं रहा और उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।
मृतक मंजीता के पति दीपक कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी अक्सर अपने जीजा से फोन पर बात करती थी, जबकि दीपक का अपने साढ़ू से संबंध ठीक नहीं थे। जिसकी वजह से वह उससे बात करने से मना करता था। इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच बहस भी हुई थी।
पति ने बताया कि बीती रात में खाना खाने के बाद दोनों सोने चले गए। लेकिन रात करीब डेढ़ बजे जब उनकी दो साल की बेटी रोने लगी, तो दीपक ने उठकर उसे चुप कराने की कोशिश की। तभी उन्होंने देखा कि मंजीता खिड़की पर गमछे से फंदा लगाकर झूल गई थी।
दीपक कुमार ने तुरंत मकान मालिक और पड़ोसियों को बुलाया। पत्नी के शव को फंदे से उतारकर बिस्तर पर लिटाया गया और अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुरानी भिलाई थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
read more: नागपुर: तार चुराने के लिए ट्रांसफॉर्मर पर चढ़े युवक की करंट से मौत