Bhilai News
भिलाई। Bhilai News: इन दिनों चोरो के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। चोरो के द्वारा लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा रहा है। इसी बची आज जिले में लगातार हो रही बाइक चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अंतरजिला वाहन चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चोरी की गई वाहनों को भी जब्त किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुई 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Read More: Thrombosis: खून से जुड़ी ये बीमारी ले सकती है आपकी जान, जानिए इसके लक्षण और बचने के उपाय…
Bhilai News: बात दें कि भिलाई में कुछ दिनों से लगातार वाहन चोरी के मामले सामने आ रहे थे जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच की गई। इस दौरान पुलिस ने चोर गिरोह के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इन आरोपियों के कब्जे से 11 वाहन जब्त किए गए हैं। इन जब्त की कुल कीमत 8 लाख रुपए बताई गई है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ छावनी, नेवई, भिलाई नागत दुर्ग थाना की संयुक्त कार्रवाई की है। वहीं मामले में पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों ने जेले से छूटते ही घटना को अंजाम दिया था। इसके पहले इन आरोपियों के खिलाफ कई अपराधिक मामले दर्ज है।