Reported By: Tehseen Zaidi
,Bhopal ED Raid Latest News
रायपुर : DMF Scam Cases : DMF घोटाला मामले में ED एक्टिव हो गई है। ED ने इस मामले में पहली गिरफ्तारी कर ली है। ED ने DMF घोटाला मामले में मया वारियर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद ED ने मया वररियर को कोर्ट में पेश किया। इसके बाद कोर्ट ने ED की मांग पर माया वारियर को 7 दिन की कस्टोडियल रिमांड पर भेज दिया है। ED मया वारियर को कस्टोडियल रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।
बता दें कि, ED ने माया वारियर को मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद मया को गिरफ्तार कर लिया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, माया वारियर कोरबा में अस्सिटेंट कमिश्नर आदिवासी विकास विभाग के पद पर पदस्थ थी।
DMF Scam Cases : छत्तीसगढ़ की अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा है DMF जो खदान प्रभावितों के हितों में खर्च होना चाहिए। लेकिन, इस फंड में खुला खेल फर्रुखाबादी चला है।आइए सरकार द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर आपको बताते हैं छत्तीसगढ़ में कैसे हुआ है DMF घोटाला
– कोरबा DMF फंड से गलत तरीके से टेंडर हुआ।
– टेंडर राशि का 40% हिस्सा अधिकारी-कर्मचारी की जेब में।
– टेंडर जारी करने के बदले निजी कंपनी ने लिया 15-20% कमीशन।
– कमीशनखोरी के चक्कर में सरकारी खजाने को हुआ घाटा।