ED Raid in CG PCC Headquarter. Image Source- IBC24
रायपुरः ED Raid in CG PCC Headquarter राजधानी रायपुर स्थित छत्तीसगढ़ कांग्रेस के मुख्यालय राजीव भवन में प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने दबिश दी है। दो अफसर यहां पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों अफसर सुकमा और कोंटा के राजीव भवन के निर्माण को लेकर पूछताछ करने के लिए आए हैं। कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री को पूछताछ के बुलाया है। इधर कांग्रेस के लीगल सेल के पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
रायपुर : ED के दो अफसर राजीव भवन पहुंचे || LIVE#ED | #Raipur | #Chhattisgarh | #ChhattisgarhNews
— IBC24 News (@IBC24News) February 25, 2025