IBC24 News Mediaplex Inauguration: आईबीसी24 मीडियाप्लेक्स के उद्घाटन के अवसर पर एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल ने दोहराया चैनल का संकल्प, बोले- सरकार और जनता के बीच कर रहे सेतु का काम

IBC24 News Mediaplex Inauguration: आईबीसी24 मीडियाप्लेक्स के उद्घाटन के अवसर पर एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल ने दोहराया चैनल का संकल्प, बोले- सरकार और जनता के बीच कर रहे सेतु का काम

  •  
  • Publish Date - June 2, 2025 / 05:34 PM IST,
    Updated On - June 2, 2025 / 06:30 PM IST

IBC24 News Mediaplex Inauguration

रायपुर: 16 सालों की शानदार पत्रकारिता के बाद छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के सबसे विश्वसनीय न्यूज चैनल IBC24 अब एक नए रूप में आप सबके सामने पेश है। सोमवार को न्यूज चैनल के नए भवन IBC24 Mediaplex का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव एवं विजय शर्मा ने किया।

Read More: Sikkim Landslide: आर्मी कैंप पर कूदरत का कहर.. 3 की मौत, 9 जवान लापता, करीब 1500 पर्यटक फंसे, सर्च ऑपरेशन जारी 

इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान, केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू, विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा, नेता प्रतिपक्ष डॉ चरणदास महंत और पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव समेत बड़ी संख्या में दिग्गज नेतागण, अधिकारी व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Read More: IBC24 Mediaplex Inauguration In Raipur Live: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान IBC 24 को कर रहे संबोधित, यहां देखें लाइव 

इस दौरान आईबीसी 24 के एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल ने मंच को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत जय जोहार से की। संबोधन शुरू करने से पहले उन्होंने नए आईबीसी 24 के उद्घाटन को लेकर कहा। एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल ने कहा कि इस उद्घाटन को लेकर एक बहस चली कि उद्घाटन कहा करना चाहिए, कैसे करना चाहिए? जिसके बाद उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत की।

Read More: IBC24 Mediaplex Inauguration In Raipur : केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने IBC24 Mediaplex का किया शुभारंभ, कहा- वर्ल्ड क्लास टेक्नोलॉजी के साथ बेहद शानदार है आईबीसी-24 का दफ्तर, देखिए लाइव

अपने संबोधन में एडिटर इन चीफ रविकांत मित्तल ने कहा कि चिराग पासवान जी से ​मेरी पहली मुलाकात हुई है, लेकिन जब मैं 1996 में रिपोर्टिंग की शुरुआत की थी, तो 3rd फ्रंट की बीट हुआ करती थी और उस समय 3rd फ्रंट की सरकार थी। पहले देवगौड़ा प्रधानमंत्री बने, जिसके बाद गुजराल साहब प्रधानमंत्री बने, राम विलास पासवान उसमें मंत्री थे, तो पासवान जी से मेरा बहुत अच्छा मिलना जुलना था। मैंने उनके कई इंटरव्यू किए। उन्होंने चिराग पासवान से कहा कि आपका इंटरव्यू नहीं कर पाए क्योंकि छत्तीसगढ़वासियों ने यहां मुझे बुला लिया।

देखें लाइव