नवा रायपुर धरना स्थल पर बंधक बने कर्मचारी, पुलिस ने मेन गेट पर ताला जड़ा
Employees taken hostage at Nava Raipur picket site, police locked the main gate
71 baccho ki maut
रायपुरः नया रायपुर के तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन करने करीब डेढ़ सौ कर्मचारियों को पुलिस ने रोक दिया है। धरना स्थल कैंपस के मेन गेट पर पुलिस ने ताला जड़ दिया है और करीब डेढ़ सौ लोग धरना स्थल के अंदर ही फंसे हुए हैं।
दरअसल, एक मई मजदूर दिवस के दिन सैकड़ों कर्मचारी अपनी मागों को लेकर धरना देने पहुंचे थे। इनमें रसोइया संघ के कर्मचारी और अनियमित कर्मचारी महासंघ से जुड़े दर्जनों संघ के कर्मचारी थी। दोपहर में इन्होंने रैली निकालने की कोशिश की थी। ऐसा आरोप है कि एक महिला उस दौरान झूमाझटकी में बेहोश हो गई, जिसे इलाज के लिए अभनपुर अस्पताल भेजा गया।
Read More : एक्ट्रेस का ‘मरमेड’ लुक ने खींचा लोगों का अटेंशन, बोल्ड फोटोशूट से इंटरनेट पर मचाया तहलका…
पुलिस को आशंका थी कि प्रदर्शनकारी अस्पताल ना पहुंच जाए, पुलिस ने मेन गेट पर ताला जड़ दिया। रात 8 बजे तक भी ये सभी लोग धरना स्थल के अंदर ही फंसे हुए हैं।

Facebook



