पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़, जंगल की आड़ लेकर भागे नक्सली, विस्फोटक और दैनिकोपयोगी सामान बरामद

Encounter between police and Naxalites : जिले के मंगनार इलाक़े में आज पुलिस और नक्सलीयों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान नक्सली

  •  
  • Publish Date - March 15, 2023 / 08:09 PM IST,
    Updated On - March 15, 2023 / 08:20 PM IST

दंतेवाड़ा : Encounter between police and Naxalites : जिले के मंगनार इलाक़े में आज पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ के दौरान नक्सली जंगलों की आड़ लेकर भाग गये। मौक़े से पुलिस ने विस्फोटक और दैनिकोपयोगी सामान बरामद किया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को मंगनार इलाक़े में नक्सली कैम्प की सूचना मिली थी।

यह भी पढ़ें : Urfi Javed New sexy Braless Video : उर्फी जावेद ने ब्रालेस होकर शेयर किया वीडियो, रेड ब्रोकन हार्ट से छुपाया शरीर का ये हिस्सा, फैंस ने कही ये बात 

Encounter between police and Naxalites : इसी सूचना पर मालेवाही थाने से डीआरजी की टीम मौक़े के लिए निकाली गयी, पुलिस पार्टी के मंगनार इलाक़े में पहुंचते ही नक्सलियों ने फायरिंग खोल दी। मोर्चा संभालते जवानों ने जवाबी कारवाई की। लगभग चालीस मिनट तक रुक रुककर दोनों ओर से फायरिंग होती रही। जवानों को भारी देख नक्सली मौक़े से भाग निकले। पुलिस ने इलाक़े में सर्चिंग तेज कर दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें