छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 11:08 AM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 11:08 AM IST

बीजापुर, 17 जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि जिले के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र के पहाड़ी जंगलों में तड़के मुठभेड़ शुरू हो गई, जहां सुरक्षा बलों की एक संयुक्त टीम माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

उन्होंने बताया कि रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।

भाषा गोला संतोष

संतोष