CG Naxal News: बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़, 3 जवान घायल होने की खबर, अस्पताल में भर्ती

CG Naxal News: बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़, 3 जवान घायल होने की खबर, अस्पताल में भर्ती

CG Naxal News: बीजापुर-नारायणपुर सीमा पर मुठभेड़, 3 जवान घायल होने की खबर, अस्पताल में भर्ती

Patiala News | Photo Credit: IBC24 File Photo

Modified Date: May 21, 2025 / 05:22 pm IST
Published Date: May 21, 2025 5:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • टॉप माओवादी नेता बसव राजू उर्फ केशव राव मुठभेड़ में मारा गया
  • AK-47 सहित कई हथियार बरामद, 3 जवान घायल (स्थिति स्थिर)
  • छत्तीसगढ़ पुलिस की माओवादी विरोधी लड़ाई की सबसे बड़ी कामयाबी

बीजापुर: छत्तीसगढ़ में माओवाद को बस्तर में काबिज हुए और चार दशक से माओवाद को समाप्त करने के लिए यूं तो लगातार सैकड़ों ऑपरेशन हुए। कई जवानों ने अपनी शहादत दी। कई आदिवासियों की हत्या हुई। कई माओवादी मारे भी गए। लेकिन अब तक हमेशा हर ऑपरेशन को कई मुठभेड़ों को बताया जाता था कि ये बड़ी मुठभेड़ है। ऐतिहासिक सफलता है। लेकिन अब जाकर आज एक सबसे बड़ी और ऐतिहासिक सफलता पुलिस के हाथ लगी है। क्योंकि आज माओवादियों के संगठन के जो सबसे शीर्ष स्तर के नेता हैं बसव राजू जो कि सेक्रेटरी हैं। उन्हें इस मुठभेड़ में मारा गया है। बताया जा रहा है कि सेन्ट्रल कमेटी के मेंबर केशव राव उर्फ बसव राजू पर करोड़ो रुपये का इनाम घोषित था।

Read More: Rajasthan Road Accident: मंदिर दर्शन कर लौट रहे मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में नवदंपत्ति समेत तीन की मौत

वहीं इस मुठभेड़ में 3 जवानों के घायल होने की खबर भी है। जिन्हें बीजापुर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। हालांकि तीनों जवानों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

 ⁠

Read More: Morena Girls College Scandal: गर्ल्स कॉलेज में छात्रा से अश्लील हरकत, लैब अटेंडेंट निलंबित, प्राचार्य भारती शुक्ला पर भी गिरी गाज

बता दें कि नारायणपुर में DRG जवानों का नक्सल मोर्चे पर बड़ा ऑपरेशन जारी है, सुबह से रुक रुक कर मुठभेड़ की खबरें सामने आ रही थी। यहां पर बड़े नक्सली कमांडर रुपेश के फंसे होने की संभावना जताई गई है। बड़े नक्सली कमांडर संभवतः रूपेश वही है जिसके नाम से नक्सलियों की ओर से लगातार चिट्ठियां आ रही हैं। हालाकि अभी नक्सलियों की पहचान होना शेष है। मारे गए नक्सलियों के पास से एके-47 सहित कई अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।