Chaitanya Baghel Latest News/Image Credit: IBC24
रायपुर: Chaitanya Baghel Latest News: छत्तीसगढ़ में आबकारी घोटाला मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, EOW की टीम आज पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार करेगी। चैतन्य को गिरफ्तार करने के बाद EOW पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन लगाएगी। EOW की टीम कोर्ट में प्रोडेक्शन वारंट पेश कर चैतन्य को पुलिस रिमांड पर लेगी और EOW में दर्ज आबकारी मामले समेत कई अन्य FIR के मामलों में पूछताछ करेगी। EOW की तरफ से चैतन्य के खिलाफ EOW की विशेष कोर्ट में प्रोडेक्शन वारंट पेश करेगी।
Chaitanya Baghel Latest News: वहीं दूसरी तरफ, आज ED की टीम चैतन्य बघेल के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करेगी। चैतन्य बघेल ED की न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल में बंद है। ऐसा माना जा रहा है कि, चालान पेश करने के दौरान ED की टीम चैतन्य बघेल को कोर्ट ला सकती है। चैतन्य बघेल के खिलाफ ED की विशेष कोर्ट मे चालान पेश किया जाएगा। ED ने आबकारी घोटाला मामले में चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था।
Chaitanya Baghel Latest News: वहीं, चैतन्य बघेल मामले में आज बिलासपुर हाईकोर्ट में भी सुनवाई होनी है। चैतन्य बघेल की तरफ से उन्हें हिरासत में मिले जाने को चुनौती दी गई है। इसी मामले में आज ED की तरफ से जवाब प्रस्तुत किया जाएगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, ED की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चैतन्य बघेल को 18 जुलाई 2025 को हिरासत में लिया था और तब से वो रायपुर सेंटर जेल में बंद है।
चैतन्य बघेल को EOW आज करेगी गिरफ्तार, गिरफ्तारी के बाद रिमांड के लिए आवेदन करेगी EOW#Chhattisgarh #ChaitanyaBaghel #EOWhttps://t.co/fDzlxWZTPM
— IBC24 News (@IBC24News) September 15, 2025