Dhirendra Shastri in Manikarnika Ghat: जलती लाशों के बीच पूरी रात साधना करते रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री / Image: Viral Video
वाराणसी: Dhirendra Shastri in Manikarnika Ghat बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ते ही जा रही है, उनकी कथाओं में हनुमान भक्तों की भीड़ देखते ही बनती है। भारत के अलावा दूसरे देशों में धीरेंद्र शास्त्री की ख्याती तेजी से बढ़ी और अब मुश्लिम देशों में भी उनकी कथा का आयोजन किया जाने लगा है। लेकिन इस बीच धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो जलती चिताओं के बीच साधना करते नजर आ रहे हैं।
Dhirendra Shastri in Manikarnika Ghat मिली जानकारी के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों भगवान भोलेनाथ की नगरी बनारस के प्रवास पर हैं। बनरस प्रवार के दौरान धीरेंद्र शास्त्री देर रात मणिकर्णिका घाट पहुंचे और यहां उन्होंने जलती चिताओं के बीच कठीन साधना शुरू की। बताया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री पूरी रात साधना करते हैं। बता दें कि तंत्र विद्या में जलती चिताओं और लाश के पास की गई साधना का बेहद अहम महत्व माना जाता है। हालांकि ऐसी साधना बहुत ही कम देखने को मिलती है।
वहीं, साधना को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नामी मीडिया संस्थान से बात करते हुए बताया कि उनके दादा गुरु का शरीर यहीं पूर्ण हुआ था, जिससे उनका मणिकर्णिका घाट से संबंध 2010 से जुड़ा हुआ है। ज्ञात हो कि मणिकर्णिका घाट को मोक्ष का द्वार माना जाता है। यहां दुनिया भर से लोग लाश लेकर अंतिम संस्कार के लिए आते हैं और 24 घंटे यहां चिता जलती रहती है।
▶️बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री काशी पहुंचे।
▶️उन्होंने यहां मणिकर्णिका घाट पर जलती चिताओं के सामने पूरी रात कठिन साधना की।#BageshwarDhamSarkar #DhirendraShastri #ManikarnikaGhat #Sadhna pic.twitter.com/kfDZM0UI4M
— IBC24 News (@IBC24News) September 15, 2025