Dhirendra Shastri in Manikarnika Ghat: जलती चिताओं के बीच पूरी रात साधना करते रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बताया मणिकर्णिका घाट से क्या है उनका संबंध

Dhirendra Shastri in Manikarnika Ghat: जलती चिताओं के बीच पूरी रात साधना करते रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री, बताया गया क्यों मणिकर्णिका घाट से क्या है उनका संबंध

  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 10:27 AM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 12:12 PM IST

Dhirendra Shastri in Manikarnika Ghat: जलती लाशों के बीच पूरी रात साधना करते रहे पंडित धीरेंद्र शास्त्री / Image: Viral Video

HIGHLIGHTS
  • धीरेंद्र शास्त्री का जलती चिताओं के बीच साधना
  • धीरेंद्र शास्त्री के दादा गुरु का शरीर इसी घाट पर पूर्ण हुआ था
  • मोक्ष का द्वार माना जाता है मणिकर्णिका घाट को

वाराणसी: Dhirendra Shastri in Manikarnika Ghat बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर और कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ते ही जा रही है, उनकी कथाओं में हनुमान भक्तों की भीड़ देखते ही बनती है। भारत के अलावा दूसरे देशों में धीरेंद्र शास्त्री की ख्याती तेजी से बढ़ी और अब मुश्लिम देशों में भी उनकी कथा का आयोजन किया जाने लगा है। लेकिन इस बीच धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो ​जलती चिताओं के बीच साधना करते नजर आ रहे हैं।

Read More: iQOO Z10 Lite Big Discount: इतनी सस्ती 5G डील पहले नहीं देखी, iQOO का दमदार फोन सिर्फ 8998 रुपये में, जानिए पूरी डिटेल 

Dhirendra Shastri in Manikarnika Ghat मिली जानकारी के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों भगवान भोलेनाथ की नगरी बनारस के प्रवास पर हैं। बनरस प्रवार के दौरान धीरेंद्र शास्त्री देर रात मणिकर्णिका घाट पहुंचे और यहां उन्होंने जलती चिताओं के बीच कठीन साधना शुरू की। बताया जा रहा है कि धीरेंद्र शास्त्री पूरी रात साधना करते हैं। बता दें कि तंत्र विद्या में जलती चिताओं और लाश के पास की गई साधना का बेहद अहम महत्व माना जाता है। हालांकि ऐसी साधना बहुत ही कम देखने को मिलती है।

वहीं, साधना को लेकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने नामी मीडिया संस्थान से बात करते हुए बताया कि उनके दादा गुरु का शरीर यहीं पूर्ण हुआ था, जिससे उनका मणिकर्णिका घाट से संबंध 2010 से जुड़ा हुआ है। ज्ञात हो कि मणिकर्णिका घाट को मोक्ष का द्वार माना जाता है। यहां दुनिया भर से लोग लाश लेकर अंतिम संस्कार के लिए आते हैं और 24 घंटे यहां चिता जलती रहती है।

Read More: Free Fire Max Redeem Codes Today: बिना पैसे खर्च किए मिलेंगे धमाकेदार इन-गेम आइटम्स, जानिए कैसे? 

 

धीरेंद्र शास्त्री "कहाँ" साधना कर रहे हैं?

धीरेंद्र शास्त्री वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर साधना कर रहे हैं।

उन्होंने "क्यों" जलती चिताओं के बीच साधना की?

लेख के अनुसार, तंत्र विद्या में ऐसी साधना का विशेष महत्व होता है। साथ ही, उनका मानना है कि इस घाट से उनके दादा गुरु का संबंध है।

वीडियो "किस" कारण वायरल हो रहा है?

वीडियो में धीरेंद्र शास्त्री को जलती चिताओं के बीच साधना करते दिखाया गया है, जो एक दुर्लभ और आश्चर्यजनक दृश्य है।

मणिकर्णिका घाट को "किस" रूप में जाना जाता है?

मणिकर्णिका घाट को मोक्ष का द्वार माना जाता है।

क्या "पंडित" धीरेंद्र शास्त्री अभी भी वाराणसी में हैं?

हाँ, लेख के अनुसार धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों वाराणसी के प्रवास पर हैं।