Heeramandi First Look Out: आपकी रातों की नींद उड़ाने आ रही हीरामंडी तवायफें, संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज का फर्स्ट लुक हुआ जारी

Heeramandi First Look Out वर्ष 2024 में आएगी संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार'

  •  
  • Publish Date - February 1, 2024 / 04:28 PM IST,
    Updated On - February 1, 2024 / 04:54 PM IST

Heeramandi First Look Out

Heeramandi First Look Out: मुंबई। संजय लीला भंसाली की पहली वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ इस वर्ष नेटफ्लिक्स पर प्रदर्शित होगी। ओटीटी मंच ने बृहस्पतिवार को बहुप्रतीक्षित वेब सीरीज का पहला ‘लुक’ साझा किया। वेब सीरीज का निर्माण भंसाली प्रोडक्शंस ने किया जिसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शर्मिन सहगल और संजीदा शेख जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है।

Heeramandi First Look Out: नेटफ्लिक्स ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ प्रेम, ताकत, बदला और स्वतंत्रता पर आधारित गाथा है। वेब सीरीज के सारांश के अनुसार, ”हीरामंडी में सत्ता को लेकर चल रहे संघर्ष के बीच एक युवा उत्तराधिकारी सत्ता के बजाय प्यार को चुनता है। स्वतंत्रता-पूर्व भारत में गति पकड़ रहे आजादी आंदोलन के दौरान की इस कहानी में अंतिम कड़ी तवाफयों से संबंधित है।”

Heeramandi First Look Out: मोइन बेग की संकल्पना पर आधारित इस सीरीज का निर्माण और निर्देशन भंसाली द्वारा किया गया है। वह प्रेरणा सिंह के साथ इसके निर्माता हैं। ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ भंसाली की 14 साल की महत्वपूर्ण परियोजना है। उनके द्वारा आखिरी निर्देशित फिल्म आलिया भट्ट अभिनीत ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ थी जिसने पिछले वर्ष पांच राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे। भंसाली ने हाल ही में भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल अभिनीत अपनी अगली फीचर फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की घोषणा की।