State women entrepreneurship policy
रायपुरः singer Dhurva Ram Markam passed away मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी लोक गायक धुरवा राम मरकाम के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि धुरवा राम मरकाम ने अपनी कला साधना से छत्तीसगढ़ी गीत-संगीत को समृद्ध किया है। लोक गायक के रूप में उनकी एक अलग पहचान थी। धुरवा राम करमा, ददरिया, जस, जवारा गीतों को गाकर भी लोगों के बीच एक अच्छे गायक के रूप में प्रसिद्ध हुए। शुरूवाती दौर में वे दूध मोंगरा संस्था जुड़े रहे। बाद में उन्होंने लोक कला मंच संस्था मया के फूल का गठन कर छत्तीसगढ़ के गीत-संगीत को आगे बढ़ाने का काम किया।
singer Dhurva Ram Markam passed away सीएम ने कहा कि उनके द्वारा गाए लोक गीतों को याद रखा जाएगा। वे अपनी कला के माध्यम से छत्तीसगढ़वासियों की स्मृतियों में बसे रहेंगे। मुख्यमंत्री ने धुरवा राम मरकाम की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए उनके शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।