Congress leader Girish Dewangan's statement
खरोरा। छत्तीसगढ़ में किसानों की खुशी का पारावार नहीं रहा, जब से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रति एकड़ समर्थन मूल्य धान खरीदी बढ़ा कर 15 से 20 क्विंटल की घोषणा की है। किसानों का मानना है कि धान का उत्पादन प्रति एकड़ बढ़ा है और 15 क्विंटल बेचने के बाद जो धान बच जाता है, उसे कम दाम में देना पड़ता है। इससे उन्हें भारी नुकसान होता है पर अब मुख्यमंत्री के निर्णय ने किसानों को बहुत राहत मिली है।
खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन का कहना है कि कोरोना काल के बाद से सरकार के खजाने में पैसा है। कर्ज भी नहीं लेना पड़ रहा। ऐसे में किसान पुत्र मुख्यमंत्री ने किसानों के दर्द को समझ कर किसानों के हित में निर्णय लिया है और इससे व्यापार में भी उन्नति होगी मार्केट में पैसा आएगा। -IBC24 से गजेंद्र रथ वर्मा की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें