Bilaspur News: करंट की चपेट में आकर पिता-पुत्र की मौत, इलाके में फैली सनसनी

Bilaspur News: बिलासपुर में करंट की चपेट में आने से पिता और बेटे की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

  •  
  • Publish Date - July 8, 2025 / 09:44 AM IST,
    Updated On - July 8, 2025 / 10:45 AM IST

Chandra Kumar Bhanot Passed Away/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • बिलासपुर में करंट की चपेट में आने से पिता और बेटे की मौत हो गई।
  • घटना के बाद पूरे इलाके में मचा हड़कंप।
  • पुलिस ने दोनों शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए।

बिलासपुर: Bilaspur News: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां करंट की चपेट में आने से पिता और बेटे की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में भी हड़कंप मच गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham News Today Live: बागेश्वर धाम में 4 दिन के भीतर दूसरी मौत, दीवार की चपेट में आकर महिला की थम गई सांसें, 10 लोग घायल

कैसे हुआ हादसा

Bilaspur News:  मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना सीपत थाना क्षेत्र के ऊनी गांव की है। यहां पिता और बेटा कुएं में मरे मेढ़क को निकालने उतरे थे। इसी दौरान समर्सिबल पंप के खुले तार से करंट फ़ैल गया। पानी में करंट फैलने की वजह से पिता-पुत्र उसकी चपेट में आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही सीपत पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।