Fire broke out in the labor ward of Narayanpur district hospital.
कोरबा। fire in a house in korba जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक घरेलू गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग लग गई। आग इतना भयानक था कि पूरे घर को अपने काबू में ले लिया और घर के सामान जलकर पूरी तरह से खाक हो गई। घटना के बाद आसापस के इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया।
fire in a house in korba जानकारी के अनुसार, घटना देर रात मानिकपुर चौकी के मुड़ापार बस्ती का है। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग को बुझाया। फिलहाल आग पर काबू पाया गया है, लेकिन घर में आग लगने से कितना नुकसान हुआ। इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है।