कौन सा पेड़ विलुप्त प्रजाति का है जानवर कैसे समझे? चरवाहों से वन विभाग ने वसूले 1 लाख रुपए
कौन सा पेड़ विलुप्त प्रजाति का है जानवर कैसे समझे? Forest Department Fine one lakh to Shepherd due to cattle Damage Rare Plant
धमतरी: वन विभाग ने गुजरात से आए 10 चरवाहे परिवारों से जंगल को नुकसान पहुंचाने के लिए 1 लाख रुपए की क्षतिपूर्ति राशि वूसल की गई है, साथ ही उन चरवाहो को वहां हटा दिया गया है।
बताया जा रहा है कि गुजरात के कच्छ से पहुंचे दस परिवार लगभग 5 हजार नग भेड़-बकरियां, दर्जनभर ऊंट के साथ केरेगांव रेंज में पहुंचे हैं, जिन्होंने आरक्षित क्षेत्र में लगे कीमती प्रजाति जैसे साल, शीसम, बीजा समेत कई उपयोगी औषधीय और विलुप्त प्राय प्रजाति के पौधों को क्षति पहुंचाई है। इसके चलते वन विभाग ने भेड़-बकरी चराने वाले 10 परिवारों पर वन अपराध कायम कर एक लाख रुपए की क्षतिपूर्ति राशि वसूली गई।

Facebook



