पति ने ही दी थी पत्नी को किसी और से संबंध रखने की अनुमति, लेकिन अब कर रहा अफसोस, बयां किया दर्द

पति ने ही दी थी पत्नी को किसी और से संबंध रखने की अनुमति! relationship couple husband wife romance partner love cheating

पति ने ही दी थी पत्नी को किसी और से संबंध रखने की अनुमति, लेकिन अब कर रहा अफसोस, बयां किया दर्द
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 pm IST
Published Date: September 27, 2021 11:23 pm IST

नई दिल्ली: कहते हैं ​पति-पत्नी का रिश्ता दुनिया में सबसे खास होता है। इस रिश्ते की बुनियाद भरोसा और विश्वास है। लेकिन जब रिश्ते के बीच में कोई आ जाए तो रिश्ते की जड़ कमजोर हो जाती है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें पति ने पत्नी को अफेयर की अनुमति दी थी। लेकिन बाद में ये फैसला पति पर ही भारी पड़ गया। युवक ने अपना दर्द एक रिलेशनशिप पोर्टल पर बयां किया है। पुरुष ने लिखा है कि ‘मैं अपने काम में बहुत ज्यादा व्यस्त रहता था और पत्नी को बिल्कुल भी वक्त नहीं दे पाता था। फिर भी मैं चाहता था कि मेरी पत्नी खुश रहे और मौज-मस्ती करे। हमने साथ कुछ सीमाएं तय कर रखी थीं जैसे कि हम कभी भी बच्चे नहीं करेंगे और शादी के बाहर भी एक-दूसरे को पूरी आजादी देंगे।’

Read More: धर्मांतरण को लेकर भाजपा कल करेगी मुख्यमंत्री निवास का घेराव, कार्यकर्ता देंगे अपनी गिरफ्तारी

‘हमारी शादी में धीरे-धीरे दरार आने लगी थी। एक दिन मेरे मन में पता नहीं क्या ख्याल आया कि मैंने अपनी पत्नी से कहा कि अगर वो मुझे धोखा देकर किसी और से अफेयर भी चलाती है तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। पहले तो पत्नी को ये बात समझ नहीं आई और उसने मुझसे कई बार पूछा कि मेरे कहने का क्या मतलब है। गुस्से में मैंने कह दिया कि तुम्हें जो करना है, करो और मुझे कुछ भी बताने की जरूरत नहीं है।’ पुरुष ने लिखा कि ‘कुछ दिनों बाद मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि उसके ऑफिस का एक सहकर्मी उसके साथ फ्लर्ट करता है और क्योंकि मैंने उसे किसी और से अफेयर करने की मंजूरी दे दी है, इसलिए वो भी उस आदमी में दिलचस्पी दिखाने लगी है। एक महीने के अंदर ही दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए और उन्होंने फिजिकल रिलेशनशिप भी बना लिया।’

 ⁠

Read More: छत्तीसगढ़ में भारत बंद का दिखा मिला-जुला असर, 40 संगठनों ने दिया था अपना समर्थन

‘जब पत्नी ने मुझे ये बात बताई तो मैं बहुत परेशान हो गया लेकिन फिर भी उसे समझाते हुए कहा कि वो चिंता ना करे। मैं सब कुछ ठीक करने की कोशिशों में लग गया। मैं अपनी शादी किसी भी कीमत पर बचाना चाहता था। मैं घर पर ज्यादा रहने लगा था, उसका पसंदीदा खाना बनाता था, घर को ठीक रखता था और घर के हर छोटे-मोटे काम कर देता था। मैं कोशिश करता था कि उसके ऑफिस से घर आने से पहले मैं पहुंच जाऊं और खाना तैयार रखूं।’ ‘एक दिन मेरी पत्नी ने कहा कि वो शहर से बाहर अपनी एक दोस्त से मिलने जा रही है, उसने जिस दोस्त का नाम बताया, उसे मैं जानता था। मुझे ये जानकर अच्छा लगा कि वो इन सब पचड़ों से दूर अपनी गर्ल्स ग्रुप के साथ कहीं बाहर जा रही है। मैं उसके फैसले से खुश था कि वो उस आदमी से दूर रहकर अपने दोस्तों के साथ समय बिताने जा रही है।’

Read More: डॉक्टर की मौत मामले में बड़ा खुलासा, दोस्त ने उतारा था मौत के घाट, आरोपी की मां के साथ अवैध संबंध का आरोप ।’’

‘हालांकि मेरी खुशी एक दिन भी नहीं रही, जाने से पहले उसने खुलासा किया कि उसने झूठ बोला था और दरअसल वो अपने किसी नए ब्वॉयफ्रेंड के साथ बाहर ट्रिप पर जा रही है। ये सुनकर मुझे जबरदस्त झटका लगा। मैंने उससे बहुत कहा कि वो अपनी ट्रिप कैंसिल कर दे। मैं उससे गिड़गिड़ा रहा था कि वो अब किसी दूसरे पुरुष से ना मिले। मैंने कहा कि टिकट कैंसिल करने का जो भी खर्चा आएगा, वो सब मैं भर दूंगा लेकिन वो टस से मस नहीं हुई। वो बार-बार कह रही थी कि उसने उस पुरुष को वादा कर दिया है कि वो आएगी और वो इसे तोड़ नहीं सकती।’ ‘ट्रिप से आने के बाद मैंने उससे कहा कि अब वो उस आदमी से मिलना बंद कर दे जिसके जवाब में बस उसने इतना कहा कि कोशिश करूंगी, वो देर से घर आती है। मैं उसके लिए खाना बना कर उसका इंतजार करता हूं लेकिन वो कहती है कि उसे भूख नहीं है। मैं जानता हूं कि वो अब भी उस आदमी से मिलती है और उसके साथ डेट पर जाती है।’

Read More: T20 world cup 2021 से पहले दिग्गज ऑलराउंडर ने किया सन्यास का ऐलान, अब टेस्ट क्रिकेट में नहीं आएंगे नजर

‘मैं बिल्कुल पागल हो चुका हूं, मुझे समझ नहीं आ रहा कि मैं क्या करूं। मैंने उसे कई प्यारे-प्यारे मैसेज भेजता हूं, उसे वापस लाने की पूरी कोशिश करता हूं और यहां तक कि काउंसलिंग सेशन पर भी जाने लगा हूं। मैं खुद को एक असफल, हारे हुए व्यक्ति की तरह महसूस कर रहा हूं। आखिर मैं किस तरह अपनी पहली वाली पत्नी को पा सकता हूं।’ पुरुष की इस पोस्ट पर लोग कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘सच्चाई यही है कि आपकी पत्नी अब आपके हाथ से निकल चुकी है। उसने आप से झूठ बोला था कि वो किसके साथ शहर से बाहर जा रही है। उसके दिल में आपके लिए प्यार और सम्मान खत्म हो चुका है। शादी के बाद पति-पत्नी एक इकाई की तरह रहते हैं और जब ये टूटती है तो सब कुछ बिखर जाता है।’

Read More: बच्चे को थमा देते हैं मोबाइल, तो हो जाएं सावधान! TikTok चैलेंज पूरा करने 6 साल की मासूम ने ​निगला 26 चुंबक

एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘मैं बस इतना कह सकता हूं कि आपकी शादी को अब कोई नहीं बचा सकता है। आपकी पत्नी के मन में आपके लिए पहला जैसा प्यार अब कभी वापस नहीं आ सकता है। अच्छा होगा कि या तो आप अलग हो जाएं या फिर पत्नी के साथ काउंसलिग पर जाएं और सब कुछ नए सिरे से शुरू करने का प्रयास करें।’ वहीं एक अन्य यूजर ने सहानुभूति जताते हुए कहा कि रिलेशनशिप पोर्टल पर ये अब तक की सबसे दुखी करने वाली कहानी है।’

Read More: दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाई सहित तीन की मौत, 19 घायल, जा रहे थे अंतिम संस्कार के कार्यक्रम में


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"