Bhupesh Baghel Reached ED Office/ Image Credit: IBC24
रायपुर: Bhupesh Baghel Reached ED Office: पूर्व सीएम भूपेश बघेल बेटे चैतन्य बघेल से मिलने ED ऑफिस पहुंच चुके हैं। पूर्व सीएम के साथ उनकी बेटी और बहु भी मौजूद है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए शनिवार को लिखा था कि, कल दोपहर 01:00 बजे बेटे चैतन्य से मिलने ED कार्यालय जाऊँगा।
ईडी कार्यालय पहुंचे पूर्व सीएम भूपेश बघेल || LIVE@bhupeshbaghel | #ED | #Chhattisgarh
— IBC24 News (@IBC24News) July 20, 2025
आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ की पूर्ववर्ती भूपेश बघेल सरकार में हुए कथित शराबा घोटाले की जांच कर रही ED की टीम ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। ED की टीम ने चैतन्य को ED की स्पेशल कोर्ट में पेश किया था और पांच दिन की रिमांड की मांग की थी। कोर्ट ने ED को चैतन्य बघेल की पांच दिन की रिमांड सौंप दी है। चैतन्य की गिरफ्तारी और पूर्व सीएम भूपेश बघेल के भिलाई स्थित घर पर ED द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध शुक्रवार से ही जारी है।
Bhupesh Baghel News: वहीं पूर्व सीएम बघेल के खिलाफ ED की कार्रवाई और चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में आज कांग्रेस राजधानी रायपुर में बड़ा प्रदर्शन करने की तैयारी में हैं। कांग्रेसी राजधानी रायपुर के राजीव गांधी चौक में प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस के इस विरोध-प्रदर्शन में कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए ED ऑफिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।