raipur gangwar news: रायपुर में देर रात हुआ गैंगवार, युवक की हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, वारदात का वीडियो हो रहा वायरल

raipur gangwar news: तेलबांधा पुलिस ने रायपुर में हुए गैंगवार के मुख्य आरोपी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

  • Reported By: Tehseen Zaidi

    ,
  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 12:29 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 12:45 PM IST

raipur gangwar news/image credit: ibc24.in

HIGHLIGHTS
  • रायपुर के श्याम नगर में रविवार रात हुआ गैंगवार।
  • वारदात में एक युवक की मौत।
  • पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

raipur gangwar news: रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के शयम नगर में रविवार रात हुए गैंगवार में एक युवक मौत हो गई और एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का इलाज जारी है। वहीं तेलीबांधा पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है (raipur gangwar news)। तेलबांधा पुलिस ने गैंगवार के मुख्य आरोपी समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की टीम ने लोकेश विश्वकर्मा, आकाश विश्वकर्मा, अनुज यादव और रजत दोडिया नाम के चार युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है लोकेश और आकाश विश्वकर्मा सगे भाई हैं। SSP रायपुर ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि, गैंगवार को गांजा बेचने और इलाके में वर्चस्व की रंजिश के चलते अंजाम दिया गया है। पुलिस की टीम अन्य फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

प्लानिंग कर दिया गया वारदात को अंजाम (raipur crime news)

स्थानीय लोगों ने बताया कि, आरोपियों ने वारदात को अंजाम देने के पहले पूरे इलाके की लाइट बंद कर दी थी और उसके बाद पूरी प्लानिंग के तहत गैंगवार को अंजाम दिया। वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। तेलीबांधा पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

वारदात का वीडियो हुआ वायरल (raipur chakubaji live video)

रायपुर में हुए गैंगवार का CCTV फुटेज भी सामने आया है (raipur chakubaji live video)। इस फुटेज में आरोपी दोनों युवकों को दौड़ा दौड़ाकर चाकू मारते नजर आ रहे हैं। इस गैंगवार में आदित्य कुर्रे नामक युवक की मौत हो गई है और अभय सारथी नामक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल अभय का इलाज जारी है। इस वारदात के बाद स्थानीय रहवासियों में दहशत का माहौल है।

इन्हे भी पढ़ें:-

रायपुर में गैंगवार की यह घटना कहां हुई है?

यह गैंगवार की घटना रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र अंतर्गत शयाम नगर इलाके में हुई है।

रायपुर गैंगवार में कितने लोग हताहत हुए हैं?

रायपुर गैंगवार में एक युवक की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका इलाज जारी है।

रायपुर गैंगवार के पीछे क्या कारण बताया जा रहा है?

पुलिस के अनुसार रायपुर में यह गैंगवार गांजा बेचने और इलाके में वर्चस्व की रंजिश के चलते हुआ है।

रायपुर गैंगवार मामले में अब तक कितने आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं?

रायपुर पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

क्या रायपुर गैंगवार का वीडियो सामने आया है?

हां, रायपुर गैंगवार का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें आरोपी युवकों को चाकू से हमला करते हुए देखा जा सकता है।