Four members of the same family cheated Rs 1.86 crore in Bhilai
भिलाई। एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने मिलकर 1 करोड़ 86 लाख रुपए की ठगी कर ली। यह ठगी आरोपियों ने पूरे 7 लोगों को नौकरी लगाने के नाम पर की। नौकरी का झांसा देकर इन सारे लोगों से लाखों रूपए वसूल लिए, लेकिन जब नौकरी नहीं मिली और प्रार्थियों को ठगे जाने का एहसास हुआ तो उन्होंने अमलेश्वर थाने में आकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।
प्रार्थियों ने बताया कि जब वे अपने पैसे मांगने जाते थे तो आरोपी परिवार उनके साथ गाली-गलौज कर उन्हें भगा देता था। एसडीओपी पाटन देवांश राठौर ने बताया, कि मामला दर्ज होने के बाद आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन उनकी टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि ठगी करने वाले आरोपी एक ही परिवार के हैं, जिसमें माता-पिता और उनके दो-बेटे शामिल है। IBC24 से कोमल धनेसर की रिपोर्ट