Rajim news: सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिली प्रेमी जोड़े की लाश, हत्या या आत्महत्या.. गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिली प्रेमी जोड़े की लाश, हत्या या आत्महत्या.. गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस Couple's dead body found in suspicious condition on roadside

Rajim news: सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में मिली प्रेमी जोड़े की लाश, हत्या या आत्महत्या.. गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

Couple's dead body found in suspicious condition on roadside

Modified Date: March 18, 2023 / 06:42 pm IST
Published Date: March 18, 2023 6:41 pm IST

Couple’s dead body found in suspicious condition on roadside: राजिम। फिंगेश्वर थाना क्षेत्र के ग्राम रोबा में सड़क किनारे सुबह-सुबह एक कार और संदिग्ध अवस्था में युवक – युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। मौके पर फिंगेश्वर पुलिस और गरियाबंद स्पेशल टीम समेत एफएसएल की टीम पहुंच कर जांच में जुट गई है।

Read more: दर्दनाक हादसे का शिकार हुआ परिवार, 3 लोगों की मौत, 4 की तलाश जारी

जांच में युवक की शिनाख़्त रोबा निवासी आनंद राम साहू के रूप में की है और कार भी उसी का है। युवती का नाम देवकी दीवान महासमुंद निवासी बताया जा रहा है। बता दे की मृतक 10 साल से गांव छोड़ कर महासमुंद में रहता था। आशंका लगाया जा रहा है कि घटना की रात ही वह गांव आया। मृतक के भाई के पास मरने से पहले मैजेस भी किया है जिसमें लिखा है कि भाई मैं अपने जीवन से बहुत दुखी हूं जीना नहीं चाहता, वहीं युवती देवकी दीवान महासमुंद की रहने वाली है जो शादी शुदा है।

Read more: झाड़-फूंक की आड़ में महिला को बनाया हवस का शिकार, ऐसे खुली ढोंगी बाबा की पोल, फिर जो हुआ..

Couple’s dead body found in suspicious condition on roadside: प्रथम जांच में मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है । फिलहाल मामले को लेकर पुलिस तहक़ीक़ात में जुट गई है कि आखिर दोनों का मौत का असल कारण क्या है। दूसरी तरफ गांव में सनसनी फैला हुआ है।

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में