Rajim News : RTI कार्यकर्ता और सरपंच के बीच जमकर मारपीट, थाना पहुंचकर लगाए गंभीर आरोप

RTI कार्यकर्ता और सरपंच के बीच जमकर मारपीट, थाना पहुंचकर लगाए गंभीर आरोप Fierce fighting between RTI activist and Sarpanch in Rawad

Rajim News : RTI कार्यकर्ता और सरपंच के बीच जमकर मारपीट, थाना पहुंचकर लगाए गंभीर आरोप

Fierce fighting between RTI activist Soman Sahu and Sarpanch Haldhar Sahu in Rawad

Modified Date: May 27, 2023 / 04:01 pm IST
Published Date: May 27, 2023 4:00 pm IST

Rajim News: Fierce fight between RTI activist and Sarpanch: राजिम। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर ब्लॉक के ग्राम रावड़ में आरटीआई कार्यकर्ता (Soman Sahu) और सरपंच (Haldhar Sahu) के बीच जमकर हाथापाई हुई और मारपीट का मामला राजिम थाना में पहुंच गया।

Read More: दस्टोन पार्टी में ममेरे भाई ने कर दिया ऐसा कांड, महिला सहित तीन बच्चों की जान पर बन आई बात 

आरटीआई कार्यकर्ता सोमन साहू ने सरपंच हलधर साहू पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बताया, कि जब वह जनपद में सरपंच के खिलाफ भ्रष्टाचार करने की शिकायत की थी। तब से इसी बात को लेकर सरपंच हमेशा मारने की धमकी देता रहा है। आज सुबह मनरेगा के तहत चल रहे कार्य में पहुंचने पर सरपंच ने गाली गलौज कर उसके साथ (RTI activist Soman Sahu) जमकर मारपीट किया।

Read More: मूलभूत सुविधाओं से कोसों दूर है छत्तीसगढ़ का ये गांव 

Rajim News: Fierce fight between RTI activist and Sarpanch: सरपंच हलधर साहू सैकड़ों ग्रामीणों के साथ थाना पहुंच कर सोमन साहू द्वारा लगाए गए आरोपो को ख़ारिज करते हुए उल्टा सोमन साहू (RTI activist) पर ही मारपीट करने का आरोप लगाया है। फिलहाल राजिम पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है, लेकिन देखना यह होगा कि क्या सरपंच की दबंगई के आगे आरटीआई कार्यकर्ता सोमन साहू (RTI activist)  को न्याय मिल पायेगा या नहीं। IBC24 से नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट

 ⁠

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में