Gariyaband Crime News: तेजी से बढ़ा अपराध का ग्राफ, बदमाशों ने घर में घूस चाकू की नोक पर की लूट, युवक की पीठ पर धारदार हथियार से किया वार

Gariyaband Crime News: तेजी से बढ़ा अपराध का ग्राफ, बदमाशों ने घर में घूस चाकू की नोक पर की लूट, युवक की पीठ पर धारदार हथियार से किया वार

  • Reported By: Farooq Memon

    ,
  •  
  • Publish Date - February 9, 2024 / 07:05 PM IST,
    Updated On - February 9, 2024 / 07:05 PM IST

Gariyaband Crime News

गरियाबंद।Gariyaband Crime News: गरियाबंद के नगर सैनिक भोजराम गढ़िया के घर में तीन बदमाश घुसकर उसके और उसकी पत्नी के गर्दन पर चाकू टिका कर घर से लगभग 45 हजार के सोना चांदी एवं नगद ले गए और जाते-जाते भोजराम के पीठ पर तेजधार हथियार से वार कर दिया। जिसके चलते उसे पांच टांके लगाए गए हैं। इस घटना के रिपोर्ट के बाद गरियाबंद पुलिस विभिन्न स्थानों पर पतासाजी कर रही है। वहीं दूसरी ओर बीते दिनों पेट्रोल पंप में हुई लूट की घटना से इस घटना को जोड़कर भी देखा जा रहा है।

Read More: Chocolate Day 2024: चॉकलेट डे पर पार्टनर को भेजें प्यार भरे मैसेज, रिश्तों में आएगी मिठास 

गरियाबंद जिला मुख्यालय से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम केसोडाहर में निवास रत नगर सैनिक भोजराम गढ़िया के घर तीन बदमाशों ने घुसकर उसके और उसकी पत्नी के गले पर धारदार हथियार टिकाते हुए पिस्तौल निकाल कर धमकाते हुए उसके घर में रखे लगभग 3-4 हजार नगद व सोना चांदी के जेवर कुल 45 हजार के समान ले गए।

Read More: MP Board Exam: देरी से आने पर 10वीं के 6 छात्रों को नहीं मिली परीक्षा में एंट्री, नाराज विद्यार्थी और परिजनों ने स्कूल के बाहर किया हंगामा 

Gariyaband Crime News: वहीं दूसरी ओर घर की एक-एक चीज खुलवाकर तलाशी लेने के बाद आरोपियों को जो मिला वे उठाकर ले गए। उल्लेखनीय है कि दो दिन पूर्व भी गरियाबंद से 2 कि.मी.की दूरी पर स्थित पेट्रोल पंप में भी इसी तरह ही कुछ लोगों ने लूटपाट की थी पुलिस इस प्रकरण को भी उससे जोड़कर देख रही है। अब तक आरोपियों की कुछ खोज खबर नहीं लग पाई है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp