Rajim Kumbh Kalpa 2024: राजिम कुंभ कल्प में 3 से शुरू होगा विराट संत समागम, होगा ‘गाथा श्रीराम मंदिर की’ का आयोजन

Rajim Kumbh Kalpa 2024: राजिम कुंभ कल्प में 3 से शुरू होगा विराट संत समागम, होगा ‘गाथा श्रीराम मंदिर की’ का आयोजन

  • Reported By: Star Jain

    ,
  •  
  • Publish Date - March 2, 2024 / 07:05 AM IST,
    Updated On - March 2, 2024 / 07:06 AM IST

रायपुर।Rajim Kumbh Kalpa 2024: माघ पूर्णिमा से प्रारंभ हुए राजिम कुंभ कल्प मेला की भव्यता दिनों दिन बढ़ रही है। राजिम कुंभ का आयोजन माघ पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक होता है। इसमें विराट संत-समागम का प्रारंभ 3 मार्च यानी कल से होगा। साधु-संतों, महामंडलेश्वरों, आचार्य महात्माओं के लिए विशाल डोम, स्विस कॉटेज, कुटिया तथा यज्ञ शाला का निर्माण किया गया है, जिसमें संत महात्माओं द्वारा विभिन्न प्रकार के यज्ञ अनुष्ठान को पूरी वैदिक रीतियों के साथ सम्पन्न कराया जाएगा।

Read More: Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज करेगी मध्यप्रदेश में एंट्री, कमलनाथ करेंगे यात्रा का स्वागत 

राजिम कुंभ कल्प में 3 मार्च से शुरू होने वाली संत समागम के आयोजन में भाग लेने के लिए संतों का राजिम पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इन महात्माओं को यथा-स्थान निर्धारित जगह पर ठहराया जा रहा है। संत समागम में भाग लेने आने वाले संत महात्माओं के ठहरने का राज्य शासन द्वारा उचित प्रबंध किया गया है।

Read More: MP Weather Update: मौसम ने ली करवट, प्रदेश में तेज बारिश का दौर, देखें आने दिनों का कैसा रहेगा हाल 

Rajim Kumbh Kalpa 2024: अभी तक विभिन्न संप्रदाओं और अखाड़ों के संतो का आना शुरू हो गया है। जिनमें जनकपुरी महाराज, भोलागिरि महाराज, शीतल गिरि महाराज, नागा साधु के अलावा अन्य संत भी पहुंच चुके है। इसके साथ ही भोजन, पेयजल और शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।इसके साथ ही आज से शुरू हो रहे संत समागम में ‘गाथा श्रीराम मंदिर की’ का भी आयोजन होगा। इस गाथा में श्रीराम जन्मभूमि के 500 साल के इतिहास से लेकर प्रभु श्रीराम लला की प्राणप्रतिष्ठा तक की कथा सुनाई जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp