Laser show at Bhuteshwar Mahadev
This browser does not support the video element.
मनोज जयसवाल, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले मों युवाओं ने बीती रात भगवान शिव के भक्तों के लिए भूतेश्वर महादेव में लेजर लाइट शो का आयोजन रखा, जिसमें 5000 से अधिक भक्त घंटों भगवान शिव की भक्ति में लीन नजर आए। माहौल शिवमय हो चुका था। विशाल शिवलिंग के ऊपर जब लेजर लाइट से भगवान शिव की आकृति उकेरी गई तो नजारा देखने लायक था। इस नजारे को देख शिव भक्त मंत्र मुक्त हो गए और घंटों शिव भक्ति के गानों में नाचते रहे। इसी के साथ भव्य आतिशबाजी भी की गई।
गरियाबंद का भूतेश्वर महादेव शिवलिंग विश्व का विशालतम प्राकृतिक शिवलिंग है। ऐसे में हर सावन सोमवार पर यहां हजारों भक्त पहुंचते हैं। नंगे पांव सैकड़ों किलोमीटर का पैदल सफर कर कांवर में अपने क्षेत्र का जल लेकर हजारों कावरी एक दिन पहले ही भूतेश्वर महादेव शिवलिंग पहुंचे थे और यहां उनके लिए गरियाबंद के युवाओं ने खास इंतजाम कर रखा था।
जब लेजर लाइट शो प्रारंभ हुआ तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। विशाल शिवलिंग पर जब लेजर लाइट से भगवान शिव की पूरी गाथा बताई गई तो नजारा देखने लायक था। भगवान शिव की आकृति शिवलिंग के ऊपर बनने पर लोग भक्ति से सराबोर हो गए। शिव भक्ति के विभिन्न गीतों पर घंटों थिरकते रहे। इस बीच जबरदस्त आतिशबाजी भी हुई यह आयोजन अपने आप में एक अनोखा आयोजन था।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें