World Environment Day 2023: पांच सालों से हर दिन पर्यावरण दिवस मनाते आ रहे ‘प्रकृति मित्र’ के युवा, विश्व पर्यावरण दिवस पर दिया खास संदेश
World Environment Day 2023 हर दिन पर्यावरण दिवस मनाते हैं 'प्रकृति मित्र' के युवा Youth of 'Prakriti Mitra' celebrate environment day every day
World Environment Day 2023: राजिम। गरियाबंद जिले के फिंगेश्वर में प्रकृति मित्र के युवा एक ही दिन विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2023) नहीं मनाते बल्कि उनके लिए हर एक दिन पर्यावरण दिवस है। नगर के युवा प्रकृति ग्रुप बना कर 2019 से पौधे लगा कर शहर को हरा भरा कर रहे है। रोज रोपे गए पौधों की देख रेख और सुरक्षा में लगे रहते है।
Read More: छत्तीसगढ़ से आगरा के ‘चाचा’ को देने जा रहे थे गांजे की खेप, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे
युवा आपस में पैसा इकट्ठा कर ट्री गार्ड खरीद कर पौधों को सुरक्षित करते है। युवाओं द्वारा लगाया गया पौधा आज पेड़ का रूप ले रहे है। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day 2023) पर युवाओं ने बड़ा संदेश दिया है की सिर्फ सोशल मीडिया में पर्यावरण दिवस न मनाए बल्कि जमीन पर पौधा भी लगाए। IBC24 से नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट

Facebook



