Ajit Jogi Statue Theft: अनावरण से तीन दिन पहले ही गायब हो गई पूर्व सीएम अजीत जोगी की प्रतिमा, मची अफरातफरी, मिली ऐसी हालत में

Ajit Jogi Statue Theft: अनावरण से तीन दिन पहले ही गायब हो गई पूर्व सीएम अजीत जोगी की प्रतिमा, मची अफरातफरी, मिली ऐसी हालत में

  •  
  • Publish Date - May 26, 2025 / 12:53 PM IST,
    Updated On - May 26, 2025 / 12:53 PM IST

Ajit Jogi Statue Theft: अनावरण से तीन दिन पहले ही गायब हो गई पूर्व सीएम अजीत जोगी की प्रतिमा / Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • अजीत जोगी की प्रतिमा अनावरण से पहले चोरी
  • जोगी समर्थकों में भारी आक्रोश, उग्र आंदोलन की चेतावनी
  • CCTV फुटेज में दिखे क्रेन से प्रतिमा ले जाते लोग

पेंड्रा: Ajit Jogi Statue Theft छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की प्रतिमा रहस्यमयी ढंग से चोरी होने के मामले को लेकर हड़कंप मच गया है। प्रतिमा चोरी होने के बाद अब जोगी समर्थक उग्र आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गौरेला नगर पालिका के वार्ड 10 में ज्योतिपुर तिराहे में अजीत जोगी की प्रतिमा 3 दिन पहले लगाई गई थी और आगामी 29 मई को अजीत जोगी की पुण्य तिथि पर उसका अनावरण भी होना था, लेकिन इससे पहले रात सवा 2 बजे लगभग गायब मूर्ति गायब हो गई।

Read More: Jabalpur Crime News: शादी से मना करने पर युवक ने महिला को मारा चाकू, बरगी बांध में दिया वारदात को अंजाम 

Ajit Jogi Statue Theft मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सीएम जोगी की प्रतिमा की चोरी होने के बाद माहौल गरमा गया और लोग विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर ही रहे थे कि इसी बीच किसी ने आकर सूचना दी कि नगर पालिका गौरेला परिषद के कैंपस में पड़ी हुई है। मौके पर पहुंचे जोगी समर्थकों ने पाया कि फेंकी गई प्रतिमा का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है।

वहीं, मौके पर गौरेला एसडीएम ऋचा चंद्राकर, एसडीओपी दीपक मिश्रा सहित अन्य अधिकारी पहुंचे तो जोगी समर्थक उग्र प्रदर्शन की तैयारी कर रहे थे। एसडीएम ऋचा चंद्राकर ने कहा कि प्रतिमा यहां मिली है, जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें क्रेन से मूर्ति ले जाते हुए लोग दिखाई दे रहे हैं।

Read More: Gonda BJP Leader Video: “हील वाली सैंडल की वजह से फिसला पैर, नेताजी ने संभाला”.. अश्लील हरकत करने वाले BJP जिलाध्यक्ष को महिला ने बताया पितातुल्य

वहीं गौरेला थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने कहा कि मामले में एफआईआर की जा रही। इस मामले में अजीत जोगी की प्रतिमा के साथ यह हस्र करने जाने को लेकर लोगों में भारी नाराजगी देखी जा रही है और लोग इसकी जमकर निंदा कर रहे हैं। बता दें कि तीन दिन पहले जब यह प्रतिमा रातों-रात अचानक लगाई गई थी तब नगर पालिका गोरिल्ला के सीएमओ नारायण साहू ने इस पर एतराज जताया था और ठेकेदार गणेश कंस्ट्रक्शन को उक्त मूर्ति को 24 घंटे के भीतर ही हटाने के निर्देश दिए थे।

अजीत जोगी की प्रतिमा कहां से चोरी हुई?

अजीत जोगी प्रतिमा चोरी ज्योतिपुर तिराहा (वार्ड 10), गौरेला से हुई थी जहाँ उसका अनावरण होना था।

अजीत जोगी की प्रतिमा कहां मिली?

अजीत जोगी प्रतिमा चोरी के बाद नगर परिषद गौरेला के कैंपस में क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली।

क्या इस मामले में एफआईआर दर्ज हुई है?

अजीत जोगी प्रतिमा चोरी मामले में गौरेला पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की है।

क्या प्रतिमा को हटाने का कोई आदेश था?

अजीत जोगी प्रतिमा चोरी से पहले नगर पालिका सीएमओ ने ठेकेदार को 24 घंटे में मूर्ति हटाने के निर्देश दिए थे।

क्या इस घटना में किसी को गिरफ्तार किया गया है?

अजीत जोगी प्रतिमा चोरी मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन जांच जारी है।