Cyclone Michaung In Pendra: कहर बरपा रहा है चक्रवाती तूफान मिचौंग, आने वाले दो दिनों में बढ़ सकती है ठंड, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Cyclone Michaung In Pendra: कहर बरपा रहा है चक्रवाती तूफान मिचौंग, आने वाले दो दिनों में बढ़ सकती है ठंड, कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

  • Reported By: Sharad Agrawal

    ,
  •  
  • Publish Date - December 6, 2023 / 05:13 PM IST,
    Updated On - December 6, 2023 / 05:13 PM IST

Cyclone Michaung In Pendra

पेंड्रा। Cyclone Michaung In Pendra: इन दिनों चक्रवाती तूफान कहर बरपा रहा है जिसने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। इस तूफान की वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। अब इसका असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर देखने को मिल रहा है। मिचौंग के असर के चलते जहां परसो देर शाम से ही मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा था तो वहीं कल सुबह होते ही बारिश ने मौसम के तेवर बदल दिए। वहीं जिले में आज भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है। सुबह से ही बारिश हो रही है, बारिश के कारण इलाके में ठंड बढ़ गई है लोग ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े और आग का सहारा ले रहे हैं।

Read More: Kanker Road Accident: बेकाबू पिकअप पुल से नीचे गिरी, हादसे में 15 से अधिक यात्री गंभीर रूप से हुए घायल 

बारिश से सड़के हुई वीरान

बदलते मौसम के कारण किसान फसल नुकसान को लेकर काफी चिंतित और परेशान है। तो वहीं मौसम विभाग के अनुसार जिले में आने वाले दो से तीन दिनों में मौसम और करवट ले सकता है। आज दिन भर बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक दो दिनों तक जिले में बारिश हुई तो सर्दी और भी बढ़ जाएगी। वहीं आज सुबह से हो रही बारिश के कारण जहां सड़क सुबह से ही वीरान नजर आई तो वहीं स्कूल जाने वाले बच्चे रेनकोट छाता ओढ़कर स्कूल आते जाते दिखाई दिए। शहर सहित कई जगहों पर जल जमाव की स्थिति भी बन गई जिसके कारण यहां आने जाने वाले लोगों में काफी असुविधा का सामना भी करना पड़ा।

Read More: दिल्ली से बड़ी खबर! सीएम नहीं बनेंगे रमन सिंह, शिवराज और वसुंधरा ! नए चेहरों को मिलेगी कमान

स्वास्थ्य खराब होने पर दी उपचार की सलह

Cyclone Michaung In Pendra: वहीं धान खरीदी केंद्रों में रखे धान को बचाने और उठाव में तेजी लाने के कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने अधिकारियों को निर्देश दिया है, जबकि स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से इस मौसम में हो रही बारिश से बचने की सलाह दी है और स्वास्थ्य खराब होने पर तत्काल चिकित्सा की उपचार लेने की सलाह दी है। वहीं मौसम में बदलाव के चलते अमरकंटक जाने वाले रास्तों का नजारा काफी सुंदर दिखाई दिया और अमरकंटक आने वाले पर्यटकों और सैलानियों ने इन नजारों का जमकर फयादा उठाया । बता दें कि अगले दो से तीन दिनों तक ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp