Pendra News/ Image Source : AI GENERATED
Pendra News: पेंड्रा: छत्तीसगढ़ के गौरेला थाना क्षेत्र के बरवासन गांव में नए साल की शुरुआत एक खौफनाक वारदात के साथ हुई थी। 1 जनवरी को घर के आंगन में एक युवक का लहूलुहान शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। पुलिस ने इस हत्या में अब बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने बताया की छोटे भाई का कातिल कोई और नहीं, बल्कि उसका सगा बड़ा भाई ही है।
पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी चेतन सिंह उरेती का अपने छोटे भाई के साथ लंबे समय से पारिवारिक विवाद चल रहा था। 1 जनवरी की रात विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर चेतन सिंह ने अपने छोटे भाई पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद आरोपी ने शव को घर के आंगन में ही छोड़ दिया था।
शव मिलने के बाद पुलिस ने उसे बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। शुरुआती जांच में ही पुलिस को घर के सदस्यों पर शक हुआ। कड़ाई से पूछताछ करने पर बड़े भाई चेतन सिंह उरेती ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया धारदार हथियार भी बरामद कर लिया है। गौरेला थाना पुलिस ने आरोपी चेतन सिंह उरेती को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।